Advertisement
डीलरों के विरोध में चार घंटे रोड जाम
निर्धारित राशि से अधिक पैसे लेने का आरोप मझिआंव : प्रखंड के खरसोता पंचायत के राशन डीलर बच्चन पासवान, जनेश्वर चौधरी व रामलखन राम द्वारा राशन, केरोसिन, नमक व चीनी में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने का आरोप लगाते हुए मंझिआव कांडी मुख्य पथको खरसोता मोड़ पर सुबह छह बजे से 10 […]
निर्धारित राशि से अधिक पैसे लेने का आरोप
मझिआंव : प्रखंड के खरसोता पंचायत के राशन डीलर बच्चन पासवान, जनेश्वर चौधरी व रामलखन राम द्वारा राशन, केरोसिन, नमक व चीनी में सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने का आरोप लगाते हुए मंझिआव कांडी मुख्य पथको खरसोता मोड़ पर सुबह छह बजे से 10 बजे तक चार घंटा रोड जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व पूर्व उप प्रमुख पति विजय राम ने किया.
उनका आरोप था कि चावल एक रुपया के स्थान पर दो रुपया मिल रहा है. इसी तरह चीनी व केरोसिन में भी अधिक राशि ली जा रही है. कुछ कार्ड धारी सूची में नाम होने के बाद भी बायोमेट्रिक मशीन में नाम नहीं आने और राशन नहीं मिलने की शिकायत कर रहे थे. सुबह में थाना प्रभारी लक्ष्मण राम ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जामकर्ता नहीं माने. इसके बाद बीडीओ, सीओ सह एमओ कमल किशोर सिंह व जिला परिषद सदस्य कविता दुबे तथा समाजसेवी आशीष कुमार दुबे जाम स्थल पर आये और लोगों को समझाया.
लेकिन कार्ड धारी लिखित आश्वासन मांग रहे थे. सीओ ने तीनों डीलरों को बुलाया और उनसे निर्धारित राशि में राशन व केरोसिन, नमक व चीनी देने के लिए लिखवाया. साथ ही उक्त पत्रपर बीडीओ व जिला परिषद ने भी हस्ताक्षर किया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ. जाम कर्ताओं में उप प्रमुख विनोद यादव मुखिया, रामशंकर पासवान, हरिहर राम, अशोक मेहता, चिंता देवी व अनीता देवी सहित पूरे खरसोता पंचायत के कार्डधारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement