नगरऊंटारी (गढ़वा) : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों ने भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार को संघ के सचिव हृदया प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक कर आगे की रणनीति तय की. संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप देव ने कहा कि महासंघ के निर्णयानुसार 23 सितंबर तक काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जायेाग. साथ ही 24 सितंबर को विधायक आवास पर ‘घंटा बजाओ-निद्रा भगाओ’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कि हम पारा शिक्षकों को इस बार अंतिम लड़ाई के लिए तैयार रहना है.
जब तक सरकार समायोजन नहीं करेगी, हम हड़ताल जारी रखेंगे. बैठक के बाद पारा शिक्षकों ने मोटरसाइकिल में काला झंडा बांध कर हनुमान मंदिर परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस कन्या मध्य विद्यालय सहित नरखोरिया, जोरमा, हलिवंता, हलिवंताकला, विलासपुर ग्राम स्थित विद्यालयों का भ्रमण किया. भ्रमण के पश्चात संघ के सचिव हृदया प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्तरोन्नत उच्च विद्यालय हलिवंता को छोड़ कर शेष सभी विद्यालय के पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं.
मोटरसाइकिल जुलूस में संघ के प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप देव, सचिव हृदया प्रसाद गुप्ता, रूपेश कुमार प्रवीण शुक्ल, सत्येंद्र कुमार, ज्ञान प्रकाश, अरविंद कुमार ठाकुर, हाफिज अंसारी, फुजैल अंसारी, राघव शवण देव, बिरेंद्र यादव, जयपाल, सुजीत कुमार, अजय नायक, सुजीत कुमार, राजगृही पाल, आशिष कुमार, मजीद अंसारी, नंदू सिंह, विजय राम, प्रेमन राम, तनुजा कुमारी, आशा कुमारी, संध्या कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित बड़ी संख्या में पारा शिक्षक शामिल थे.