17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैम से सिंचित होगी 1000 एकड़ भूमि

डीएफओ ने महुलनिया डैम निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया भवनाथपुर : प्रखंड के मकरी पंचायत स्थित महुलनिया नाला में प्रस्तावित डैम स्थल का निरीक्षण डीएफओ एके दुबे ने किया़ महुलनिया नाला में काफी समय से डैम बनाने की मांग चल रही थी. लेकिन यह उत्तरी वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है़ विधायक भानु […]

डीएफओ ने महुलनिया डैम निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया
भवनाथपुर : प्रखंड के मकरी पंचायत स्थित महुलनिया नाला में प्रस्तावित डैम स्थल का निरीक्षण डीएफओ एके दुबे ने किया़ महुलनिया नाला में काफी समय से डैम बनाने की मांग चल रही थी. लेकिन यह उत्तरी वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है़ विधायक भानु प्रताप शाही के आग्रह पर डीएफओ श्री दुबे ने डैम स्थल का निरीक्षण किया़ इस नाला पर डैम बनने से हजारों किसान लाभान्वित होंगे़ निरीक्षण के दौरान श्री दुबे ने कहा कि वन विभाग से पक्का चेकडैम नहीं बनाया जा सकता है़
लेकिन कच्चा चेकडैम बनाया जा सकता है़ इस नाला पर करीब 15 फीट उंचा बांध बनाना होगा, जो डैम के रूप में उपयोगी होगा़ उन्होंने कहा कि इसके लिए सिंचाई विभाग से भी राय-विचार किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों की इच्छा होगी, तो सात लाख रुपये की लागत तक का चेकडैम वन विभाग से बनवा दिया जायेगा़ इस पर ग्रामीणों ने कहा कि कच्चा चेकडैम बनाने से उन्हें विशेष फायदा होनेवाला नहीं है़ इस पर डीएफओ ने अपने वरीय अधिकारियों से बात करने को कहा़ श्री दुबे ने कहा कि ग्रामीणों का कहना सही है. वे रिपोर्ट को आगे बढ़ा कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे़ इधर नाला का सर्वेक्षण होने की खबर मिलने की सूचना पर मकरी पंचायत के आधा दर्जन गांव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. ग्रामीण पिछले 40 साल से नाला में डैम बनाने की मांग कर रहे है़
ग्रामीण लखन राम, अनिल राम, मोहन राम, आदि ने बताया कि विधायक भानु प्रताप शाही से मिल कर उन्होंने इसकी मांग की थी़ ग्रमीणों ने कहा कि चेकडैम बन जाने से बरवाबांध, कुंअरठीका, मकरी, रजदहवा, गड़ेरियाडीह आदि गांव के 1000 एकड़ से ज्यादा खेत सिंचित हो जायेंगे़ इस संबंध में विधायक भान प्रताप शाही ने कहा कि जनता की मूल समस्या पानी, बिजली व सड़क है, जिसे पूरा करना उनका कर्तव्य है़ मकरी के महुलनिया नाला पर सिंचाई के लिए डैम बनाया जायेगा़ लेकिन इसमें समय लगेगा़ जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ निरीक्षण मौके पर नसमो के रवि पाल, धनंजय कुमार, प्रदीप यादव, रामपृत उरांव, अमरदेव राम, कामेश्वर राम, मुखिया अब्दुल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें