Advertisement
दो माह से नहीं मिला राशन, हंगामा
मझिआंव. मझिआंव प्रखंड के तलसबरिया गांव में गुरुवार को लीलावती महिला स्वयं सहायता समूह की जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने आये लाभुकों ने हंगामा किया़ बीडीसी शाहिद अनवर खान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो माह का राशन लेने से इनकार करते हुए हंगामा किया़ ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर द्वारा […]
मझिआंव. मझिआंव प्रखंड के तलसबरिया गांव में गुरुवार को लीलावती महिला स्वयं सहायता समूह की जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने आये लाभुकों ने हंगामा किया़ बीडीसी शाहिद अनवर खान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो माह का राशन लेने से इनकार करते हुए हंगामा किया़ ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर द्वारा जुलाई, अगस्त एवं सितंबर तीन महीने का खाद्यान्न उठाव किया गया है़ लेकिन मात्र दो महीने का ही वितरित किया जा रहा है़
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की मांग की है़ इधर इस संबंध में समूह की डीलर लीलावती देवी ने कहा कि उसे दो माह अगस्त व सितंबर का ही राशन मिला है़
लेकिन बायोमेट्रिक मशीन खराब होने के कारण राशन का वितरण नहीं किया गया था़ कल मशीन बनवा कर लाया गया है, जिसके बाद वितरण किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश कर बेवजह हंगामा करवा रहे हैं. जांच के बाद साजिश का खुलासा हो जायेगा़ इस अवसर पर श्यामलाल राम, राम सकल राम, अखिलेश राम, रामनाथ पासवान, अवधेश पासवान, राजेंद्र पासवान, राजू पासवान, वाहिद आलम, मुर्तुजा शेख, कलिंग शेख सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
इस हिंद की चाहत है हिंदी…
संस्कार भारती ने हिंदी दिवस मनाया
गढ़वा. संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में बुधवार की शाम हिंदी दिवस मनाया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व संस्कार भारती के गीत से किया गया़ कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए डॉ रमेश चंचल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी भाषा की मुख्य भूमिका रही थी़ इसका सरल व सहज संप्रेषण सबके लिए स्वीकार्य था़ वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि हिंदी का हृदय विशाल है़ इसमें अनेक भाषाओं के शब्द स्थान पा चुके हैं.
आज विश्व की सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली व समझे जानेवाली यह भाषा बन चुकी है़ संस्कार भारती की मातृ शक्ति प्रमुख अंजली शाश्वत ने इस दौरान इस हिंद की चाहत है हिंदी… व बेबसी नामक कविता का पाठ किया़ इस मौके पर डॉ एमएन सिद्दीकी ने अब खुदा के वास्ते मान जाइये… नामक गजल प्रस्तुत की़ संस्कार भारती के झारखंड प्रांत के साहित्य प्रमुख डॉ नथुनी पांडेय आजाद ने अपनी रचना गीतों के नाम गजलों के नाम… प्रस्तुत की़ जवाहर लाल प्रजापति ने स्व चरित कविता सुनायी़ इस अवसर पर विभाग प्रमुख नीरज श्रीधर ने भारत माता के माथे पर जो अदभुत हिंदी है, वही दिव्य और शाश्वत हमारी हिंदी है… प्रस्तुत किया़ श्रवण शुक्ल ने हुई अफवाह की सूर्य का ब्याह होनेवाला है… प्रस्तुत किया़ इस मौके पर विनोद अग्रवाल, लक्की चौबे, नीलम तिवारी,धर्मेंद्र दुबे, ओमप्रकाश पांडेय, प्रदीप पासवान, अखिलेश कुशवाहा, आनंद कुमार चौबे, सद्दाब आलम सिद्दीकी, अरविंद मेहता, पीके मिश्रा, धनंजय सिंह, अनिल कुमार साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement