Advertisement
अस्पताल खुद बीमार है, तो क्या होगा मरीजों का इलाज
औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल की लचर स्थिति पर बिफरे विधायक भानु प्रताप गढ़वा : भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी एवं लचर व्यवस्था को देख श्री शाही ने सिविल सर्जन टी हेंब्रम को काफी खरी-खोटी सुनायी़ श्री शाही ने […]
औचक निरीक्षण में सदर अस्पताल की लचर स्थिति पर बिफरे विधायक भानु प्रताप
गढ़वा : भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को गढ़वा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी एवं लचर व्यवस्था को देख श्री शाही ने सिविल सर्जन टी हेंब्रम को काफी खरी-खोटी सुनायी़ श्री शाही ने अस्पताल में बेड पर चादर नहीं देखने के बाद कहा कि न तो यहां बिस्तर है, न ही दवा है़ जब अस्पताल ही बीमार है तो मरीज का इलाज क्या होगा़
श्री शाही ने कहा कि जब प्रधानमंत्री स्वयं स्वच्छता के लिए झाड़ू लगा सकते हैं तो फिर अस्पताल में सफाई क्यों नहीं होती़ उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं, सभी की काफी लचर स्थिति है़ उन्होंने एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएस को निर्देश दिया़ उन्होंने उनके क्षेत्र के सभी केंद्रों में चिकित्सक पदस्थापित करने एवं चिकित्सकों को स्वास्थ्य केंद्र में बैठने की बात कही़ उन्होंने अभीतक हैंडओवर नहीं हुये स्वास्थ्य उपकेंद्रों को यथाशीघ्र हैंडओवर करने का
निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि यदि उनके निर्देशों का पालन नहीं हुआ, तो वे स्वास्थ्य मंत्री सहित सीएस कार्यालय का घेराव करेंगे़
इस दौरान सीएस श्री हेंब्रम ने कहा कि श्री शाही ने जिन बिंदुओं पर ध्यान दिलाया है, उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे़ उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी के कारण सभी केंद्रों में चिकित्सकों की पदस्थापना में समस्या हो रही है़ इसके बावजूद स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है़ इस मौके पर नसंमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन तिवारी, अनिल चौबे, प्रेम प्रकाश, लक्ष्मण राम, विकास सिंह आदि उपस्थित थे़
भवनाथपुर : विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया़ दोनों जगहों पर गंदगी एवं झाड़ी को देख कर श्री शाही ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी़ विधायक जब प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे तो वे आसपास झाड़ी को देखकर आक्रोशित हो गये़ उन्होंने बीडीओ पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के अंदर इसको साफ करने का निर्देश दिया़ उन्होंने सुखाड़ का पैसा प्रखंड में आने के बावजूद बीडीओ द्वारा किसानों के खाते में नहीं डालने पर कड़ी नाराजगी जतायी़ उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर सभी किसानों के खाते में सूखाड़ की राशि नहीं भेजी गयी तो वे बीडीओ परकार्रवाई करेंगे़ इस दौरान महिलाओं की शिकायत पर विधायक ने एक सप्ताह के अंदर पेंशन लाभुकों को पेंशन देने का निर्देश दिया़
इसके बाद विधायक श्री शाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये़ वहां भी उन्होंने गंदगी देखने के बाद चिकित्सक पर भड़क उठे़ उन्होंने एक सप्ताह के अंदर अस्पताल की सफाई करने का निर्देश दिया़ विधायक ने दवा की सूची में कम दवा को देखने पर भी नाराजगी व्यक्त की़ निरीक्षण के बाद विधायक ने अपने प्रतिनिधि एवं प्रखंड अध्यक्ष के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया़ इस मौके पर नसंमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदीप यादव, गुठुल राउत सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement