Advertisement
दानरो पर आज से शुरू हो सकता है आवागमन
ह्यूम पाइप लगा कर तैयार हो रहा डायवर्सन गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित दानरो नदी में अस्थायी डायवर्सन बनाने का काम अंतिम चरण में है. विदित हो कि दानरो नदी पुल पिछले 12 अगस्त को दानरो में आयी बाढ़ से टूट गया है़ तभी से इस मार्ग में आवागमन प्रभावित है. एक महीने […]
ह्यूम पाइप लगा कर तैयार हो रहा डायवर्सन
गढ़वा : शहर के चिनिया रोड स्थित दानरो नदी में अस्थायी डायवर्सन बनाने का काम अंतिम चरण में है. विदित हो कि दानरो नदी पुल पिछले 12 अगस्त को दानरो में आयी बाढ़ से टूट गया है़
तभी से इस मार्ग में आवागमन प्रभावित है. एक महीने तक लगातार इस मार्ग पर आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है़ डायवर्सन बनाने की मांग प्रभावितों द्वारा लगातार की जा रही है़ इस बीच पथ निर्माण विभाग करीब 280 फीट के इस चौड़ाई में ह्यूम पाइप के सहारे डायवर्सन बनाया जा रहा है़
डायवर्सन पूरा होने से कम से कम पैदल व दोपहिया वाहन चालकों के लिए काफी सुविधा हो जायेगी़ साथ ही छोटे चार पहिया वाहन भी इस डायवर्सन से गुजर सकते हैं. बहरहाल डायवर्सन अभी चालू नहीं किया गया है़ लेकिन यदि डायवर्सन का काम पूरा हो जाता है, तो गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में पढ़नेवाली छात्राएं व कल्याणपुर तथा आसपास के नदी उस पार के बच्चे भी विद्यालय जा सकेंगे.
डायवर्सन टिकाऊ नहीं है : अलीमुद्दीन अंसारी
कल्याणपुर के बीडीसी पति अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ ताहिर अंसारी ने कहा कि यह डायवर्सन टिकाऊ नहीं है़ डायवर्सन के नाम पर पथ निर्माण विभाग ने पिछले एक महीने तक नौटंकी किया़ इसके बाद जो डायवर्सन बनाया भी है, वह टिकाऊ नहीं होगा़ सिर्फ सरकारी राशि की बंदरबाट करने का यह प्रयास है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement