Advertisement
पशु तस्कर गिरफ्तार, 23 पशु जब्त
नगरऊंटारी : थाना क्षेत्र के भोजपुर ग्राम में ग्रामीणों ने पशु तस्करी की नीयत से ले जाये जा रहे 23 गाय, बैल व दो पशु तस्कर को पकड़ कर थाना को सौंपा. ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये पशु को थाना पुलिस ने जब्त कर थाना ले गयी. घटना सोमवार की रात आठ बजे की बताया जाता […]
नगरऊंटारी : थाना क्षेत्र के भोजपुर ग्राम में ग्रामीणों ने पशु तस्करी की नीयत से ले जाये जा रहे 23 गाय, बैल व दो पशु तस्कर को पकड़ कर थाना को सौंपा. ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये पशु को थाना पुलिस ने जब्त कर थाना ले गयी. घटना सोमवार की रात आठ बजे की बताया जाता है.
घटना की जानकारी के बाद पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है. पकड़े गये पशु तस्कर पतिहारी ग्राम निवासी कुर्बान अंसारी व जानकी रजवार ने बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं. उक्त लोगों ने बताया कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से पशुअों को गढ़वा ले जा रहे थे. इस काम के लिए उन्हें 500 रुपये मजदूरी मिलती है. उक्त तस्करों ने बताया कि सभी पशु गढ़वा के साबिर शेखमूल अंसारी का है. नगरऊंटारी थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती ने बताया कि जब्त गाय-बैल को कांजी हाउस में भेजा गया है तथा दोनों पशु तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement