उप प्रमुख विनोद यादव, खरसोता पंचायत के उप मुखिया राजेंद्र कुमार सहित पंचायत के 11 वार्ड सदस्यों ने मुखिया के विरुद्ध उपायुक्त को
आवेदन दिया है
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत के मुखिया रामाशंकर पासवान पर सोलर लाईट खरीद में घोटाला करने का आरोप लगाते हुये वहां के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. प्रखंड के उप प्रमुख विनोद यादव, खरसोता पंचायत के उप मुखिया राजेंद्र कुमार सहित पंचायत के 11 वार्ड सदस्यों ने मुखिया के विरूद्ध उपायुक्त को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने मुखिया पर सोलर लाइट खरीद में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से मुखिया को बरखास्त करने की मांग की है.
आवेदन में आरोप है कि मुखिया रामाशंकर पासवान ने बगैर ग्रामसभा किये व बिना वार्ड सदस्यों से सहमति लिए मनमाने तरीके से सोलर लाइट की खरीद की. इसमें मुखिया ने वास्तविक मूल्य 12 हजार रुपये की जगह 35 हजार रुपये का प्राक्कलन बना कर सरकारी राशि की लूट की. इतना ही नहीं, मुखिया ने सोलर लाइट लगाने का स्थान भी मनमाने तरीके से चयन किया. पूछने पर मुखिया द्वारा कहा जाता है कि वे इस पंचायत के सीएम हैं, जो चाहेंगे कर सकते हैं. उपायुक्त को दिये आवेदन में सीमा देवी, विद्यावती देवी, उमेश राम, सुनील कुमार रवि, बबलू राम, नवल यादव, सोना देवी, उर्मिला देवी (सभी वार्ड सदस्य) सहित 151 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
बैठक में हुआ फैसला : मुखिया
इस संबंध में मुखिया रामाशंकर पासवान ने कहा कि हम सब बैठक कर लिये हैं. सब कागज अपटूडेट हैं. जिसको जहां जाना है जाये, वह सब समझ लेंगे.