25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट में न रहें, अपने घरों को जायें

उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने अभियंताओं के साथ खजुरी डैम की स्थिति का निरीक्षण किया ग्रामीणों से कहा : डैम है मजबूत, नहीं टूटेगा मझिआंव : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को मझिआंव प्रखंड के खजूरी डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने स्पेलवे के नीचे पत्थर तोड़ कर नीचे से निकल रहे […]

उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने अभियंताओं के साथ खजुरी डैम की स्थिति का निरीक्षण किया
ग्रामीणों से कहा : डैम है मजबूत, नहीं टूटेगा
मझिआंव : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को मझिआंव प्रखंड के खजूरी डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने स्पेलवे के नीचे पत्थर तोड़ कर नीचे से निकल रहे पानी का मुआवना किया.
इसके बाद उन्होंने डैम के टूटने के भय से पहाड़ी के नीचे टेंट लगा कर शरण लिये बीरबंधा के चौधरी टोला केक ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उपायुक्त ने डैम को टूटने का खतरा बता कर अफवाह फैलानेवालों की कड़ी फटकार लगायी. उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया डैम बहुत मजबूत बना है. नहीं टूटेगा. सब घर वापस लौट जाओ. उनके इंजीनियर इस पर बराबर नजर रखे हुए हैं. इंजीनियर की टीम यहां चौबीस घंटे तैनात रहेगी. यदि टूटने की स्थिति होगी, तो दो घंटे पहले सबको खबर कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि डैम को टूटने की खतरा बताकर अफवाह फैलायी जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. इस दौरान ग्रामीणों ने डैम की नहर से हुए फसल के नुकसान की जानकारी दी और मुआवजे की मांग की. विदित हो कि पिछले दिन इस इलाके में हुए लगातार बारिश में खजुरी डैम का स्पेलवे के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है़ इससे ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो गया कि डैम कभी भी टूट सकता है़
डैम के टूटने के भय से बीरबंधा के ग्रामीण करीब एक सप्ताह से पहाड़ी की तलहटी में टेंट लगा कर रह रहे हैं. इस खबर के बाद उपायुक्त ने बुधवार को स्वयं पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली़ इस दौरान उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, मझिआंव अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह सहित सिंचाई विभाग के अभियंता भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें