28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 11 नये मार्गों पर शुरू हुई बस सेवा

गढ़वा : राज्य सरकार के निर्देशानुसार गढ़वा जिले के विभिन्न मार्गों पर ग्रामीण बस सेवा प्रारंभ करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला ने वाहन मालिकों के साथ बैठक की़ बैठक में जिले के10 मार्गों पर बस सेवा प्रारंभ करने के निर्देश सरकार की ओर से प्राप्त हुये थे़ इसकी जानकारी बस संचालकों को […]

गढ़वा : राज्य सरकार के निर्देशानुसार गढ़वा जिले के विभिन्न मार्गों पर ग्रामीण बस सेवा प्रारंभ करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला ने वाहन मालिकों के साथ बैठक की़
बैठक में जिले के10 मार्गों पर बस सेवा प्रारंभ करने के निर्देश सरकार की ओर से प्राप्त हुये थे़ इसकी जानकारी बस संचालकों को दी गयी़ इस पर बस संचालकों ने कहा कि इनमें से सात मार्गों पर पहले से ही बस सेवा उपलब्ध है. लेकिन अटौला से बेलचंपा, कदवा से डंडई एवं कांडी से केतार मार्ग में अभी बस सेवा उपलब्ध नहीं है़ इसके लिए बस संचालकों ने इसके लिये संकीर्ण रास्ता को कारण बताया़ इस पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वे रास्ता को दुरुस्त करने के लिये संबंधित पदाधिकारी से बात करेंगे़
नये परमिट के लिए प्रस्ताव दिया गया : जिला परिवहन पदाधिकारी से बस संचालकों ने 11 नये मार्गों के लिए परमिट आवंटन करने की मांग की़ इस पर डीटीओ श्री बारला ने गंभीरता से विचार करने की बात कही़ बैठक में जिन नये रूटों के लिए परमिट की मांग की गयी, उनमें भंडरिया में गढ़वा से टेहरी भाया बीजपुर- परसवार, रंका के रणुपरा से गढ़वा तक भाया बेलवादामर-बांदु-रंका, नगउंटारी से कांडी तक भाया विशुनपुरा, विशुनपुरा से गढ़वा भाया मझिआंव-पुरहे, गोबरदाहा से गढ़वा भाया गोदरमाना, गढ़वा से परती भाया मझिआंव, गढ़वा से नगरउंटारी भाया मझिआंव-कांडी-केतार-भवनाथपुर, केतार से कजरू भाया परसोडीह-कांडी, गढ़वा से बरवाडीह भाया मझिआंव, गढ़वा से रक्शी भाया रंका-पूरेगाड़ा तथा कदवा से रंका भाया चिनिया-बरवाडीह-डोल शामिल है.
बस संचालकों ने इन रूटों पर बस चलाने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि परमिट उपलब्ध कराया गया तो इससे बड़ी आबादी को सुविधा उपलब्ध हो जायेगी़ उल्लेखनीय है इन मार्गों पर अभी सिर्फ छोटे वाहन ही चलते हैं. साथ ही कुछ स्थानों पर जाने के लिये वाहन बदलना भी पड़ता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें