Advertisement
खुले में शौच से मुक्त होगा शहरी क्षेत्र
खुले में शौच से मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पर्षद अध्यक्ष ने की बैठक गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर रविवार की शाम नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के आवास पर एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 26-29 अगस्त तक […]
खुले में शौच से मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पर्षद अध्यक्ष ने की बैठक
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर रविवार की शाम नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के आवास पर एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 26-29 अगस्त तक नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में एक कैंप लगाया जायेगा, जिसमें वार्ड पार्षद के साथ सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर लोगों के बीच शौचालय के लिये जागरूकता अभियान चलायेंगे़ यह अभियान आगामी तीन सितंबर तक चलेगा़
इस अभियान के तहत जिस घर में शौचालय नहीं है, उसे तत्काल सर्वे कर शौचालय आवंटित किया जायेगा़ इस मौके पर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि जिन लोगों को पूर्व में शौचालय निर्माण के लिये राशि का आवंटन किया जा चुका है, उनमें से कई लोगों ने शौचालय का निर्माण नहीं करवाया है़ वैसे लोगों को चिह्नित कर उनका नाम व लोकेशन नगर विकास विभाग को कैंप के द्वारा भेजने की जिम्मेवारी दी गयी है़
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक से चार व 14 से 16 तक में शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के अंत तक शहरी क्षेत्र के सभी घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव, सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, वार्ड पार्षद इस्लाम कुरैशी, संजय ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement