24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 करोड़ की लागत से लगेगा ग्रिड : भानु

नगरऊंटारी : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थायी समाधान के लिए 70 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सुपर ग्रिड का निर्माण होगा. रमना प्रखंड के भागोडीह में जमीन चिह्नित कर भेज दिया गया है. दशहरा से कार्य शुरू हो जायेगा. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक भानुप्रताप शाही ने प्रेसवार्ता के दौरान कही. […]

नगरऊंटारी : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थायी समाधान के लिए 70 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सुपर ग्रिड का निर्माण होगा. रमना प्रखंड के भागोडीह में जमीन चिह्नित कर भेज दिया गया है.
दशहरा से कार्य शुरू हो जायेगा. उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक भानुप्रताप शाही ने प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं, तथा गरीबों के दर्द की जानकारी भी उन्हें है. भानु ने कहा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल से मिल कर उन्होंने महदेइया, हलिवंता, टंडवा में रेल क्रॉसिंग पर आवाम को होनेवाली समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.
श्री शाही ने कहा कि जल्द ही इन रेलवे क्रॉसिंग पर चार सबवे निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि सबवे टेंडर होने की प्रक्रिया में है. जल्द ही स्वीकृत मिल जायेगी. महदेइया में निर्माणाधीन जेल के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से ही जेल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था. लेकिन राजनीतिक विचारधारा नहीं मिलने से कार्य बंद हो गया था. जेल का निर्माण कार्य पूार करने के लिए री टेंडर हो रहा है.
एक साल के अंदर जेल व सिविल कोर्ट शुरू हो जायेगा. विधायक ने कहा कि झगराखांड़ व नगरऊंटारी के महदेइया में बन कर तैयार आइटीआइ भवन में पढ़ाई 2017-18 से प्रारंभ हो जायेगा. प्रेसवार्ता में भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, लक्ष्मण राम, कबुतरी देवी, शैलेश चौबे, संजय कसेरा, बबन पासवान, विकास पांडेय, भरदुल चंद्रवंशी, विभूति भूषण चौबे, अभिषेक कुमार, प्रो महमूद आलम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें