Advertisement
स्वच्छ भारत मिशन पर डीसी ने गांव में की गोष्ठी
स्वच्छता के ग्रामीणों को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया गढ़वा : स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत सोमवार को जिला परिषद के प्रशिक्षण भवन में स्वयं शौचालय निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाये जाने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस अभियान के तहत 10 अगस्त से 18 अगस्त तक पंचायत स्तर पर ग्रामीणों के […]
स्वच्छता के ग्रामीणों को जागरूक होने के लिए
प्रेरित किया
गढ़वा : स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के तहत सोमवार को जिला परिषद के प्रशिक्षण भवन में स्वयं शौचालय निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाये जाने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस अभियान के तहत 10 अगस्त से 18 अगस्त तक पंचायत स्तर पर ग्रामीणों के बीच विशेष सर्वेक्षण कार्य व जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है़
कार्यशाला का उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि 10 से 18 अगस्त तक चलनेवाले अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के सभी पहलुओं से जागरूक करने को कहा़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के तीन नये प्रखंड मेराल, विशुनपुरा व बरडीहा का चयन खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने के लिए किया गया है़ यहां सरकारी स्तर पर 16632 नये शौचालय का निर्माण कराये जायेंगे़ इसे 31 मार्च 2017 तक पूरा कर लेना है़ लेकिन इन प्रखंडों में खुले में शौच से मुक्त अभियान तभी सफल हो पायेगा, जब ग्रामीण स्वयं इसे दिल से अपनायेंगे़
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाये कि शौचालय निर्माण के सात दिन के अंदर उन्हें शौचालय अनुदान की राशि भुगतान कर दिया जायेगा़ इस मौके पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता यमुना राम ने कहा कि विशेष अभियान के तहत ग्रामीणों में स्वच्छ भारत अभियान के प्रति विश्वास जगाने व इसे आत्मसात करने के लिए कार्यक्रम चलाये जायेंगे़ प्रखंड व पंचायत स्तर पर गठित स्वच्छता टीम गांव में ही रात में भी रुकेगी और ग्रामीणों के साथ गोष्ठी, ग्राम सभा, चौपाल कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभातफेरी आदि के माध्यम से उन्हें अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया जायेगा़
उन्होंने कहा कि इस दौरान वैसे ग्रामीणों का भी चयन किया जायेगा, जो स्वयं से शौचालय बनाने की स्थिति में नहीं है़ं ऐसे ग्रामीणों को 12000 रुपये का निर्धारित अनुदान दिया जायेगा़ इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, सहायक अभियंता प्रदीप सिंह, कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभात कुमार सहित प्रखंड समन्वयक सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement