Advertisement
ऊं नम: शिवाय से गूंजे शिवालय
जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के साथ जल यात्रा भी निकाली गयी गढ़वा : सावन के तीसरी सोमवारी पर सभी शिव मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही़ जिला मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी मंदिरों में भी सुबह से ही जलाभिषेक व पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी़ सोमवारी पर […]
जलाभिषेक व रुद्राभिषेक के साथ जल यात्रा भी निकाली गयी
गढ़वा : सावन के तीसरी सोमवारी पर सभी शिव मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही़ जिला मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी मंदिरों में भी सुबह से ही जलाभिषेक व पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी़
सोमवारी पर महिलाओं ने विशेष रूप से उपवास रखा व शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की़ इस अवसर पर खोनहर, शिवढोढ़ा, जुड़वनिया, चिनिया रोड शिव मंदिर, सहिजना शिव मंदिर, डंडई के लवाही शिव मंदिर, जोगिया पहाड़ी शिव मंदिर आदि में पूजा करते व जलाभिषेक करते श्रद्धालुओं को देखा गया़
सावन की सोमवारी को लेकर सभी मंदिरो को विशेष रूप से सजाया गया था़सतबहिनी झरना तीर्थ में भीड़ उमड़ी : कांडी. कांडी प्रखंड के सतबहिनी झरना तीर्थ पर तीसरी सोमवारी के दिन पूजा करनेवालों की काफी भीड़ थी़ श्रद्धालुओं ने सतबहिनी झरना में पहुंचकर स्नान किया और सतबहिनी माता सहित सभी आठ मंदिरों में पूजा-अर्चना की़ साथ ही नये व पुराने यज्ञशाला व समाधि गुफा का भी लोगों ने दर्शन किया़ कांडी प्रखंड की मुखिया संघ की अधयक्ष सह सरकोनी पंचायत की मुखिया दंपती मीना देवी व अरुण सिंह ने भी यहां जलाभिषेक किया़
स्वप्न शिव मंदिर में विशेष पूजा : रमकंडा. रमकंडा प्रखंड में भी तीसरी सोमवारी को शिव मंदिरों में पूजन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी़ रक्शी स्थित स्वप्न शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था़
इसके पहले भक्तों ने बड़की नदी के संगम स्थल से जल उठाकर तीन किमी पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे़ इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा व दर्शन किया़ इस मौके पर मंदिर समिति के महादेव मुंडा, किशन सोनी आदि ने मंदिर की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभायी़
जलयात्रा निकाली गयी : मेराल. मेराल प्रखंड के हासनदाग केवाल टोला स्थित शिव मंदिर पर तीसरी सोमवारी के अवसर पर जलयात्रा निकाली गयी़ आचार्य चंद्रशेखर मिश्रा, मंदिर समिति के अध्यक्ष कोदू चौधरी, सचिव रामदेनी चौधरी व मुखिया दुखन चौधरी ने जलयात्रा की अगुवाई की़
श्रद्धालु शिव मंदिर से चल कर गांव के चौक-चौराहों से होते हुए उरिया व दानरो के संगम तट पर पहुंचकर जल उठाया तथा पुन: जल को मंदिर में लाकर स्थापित किया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येंद्र चौधरी, द्वारिका चौधरी, बदन चौधरी, अशर्फी चौधरी, राजबलि चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, उपेंद्र चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement