विशुनपुरा (गढ़वा) : विशुनपुरा के सरांग में पिछले एक पखवारे से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. रंका के पन्घटवा और मझि आंव के परसाखांड़ गांव के बीच फाइनल मैच खेले गये, जिसमें परसाखांड़ ने पघटवा टीम को हरा कर विजेता का खिताब प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रमना थाना के एसआइ अनूपलाल यादव उपस्थित थे.
उन्होंने विजेता टीम को कप प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के सत्यनारायण सिंह बने. राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ के अध्यक्ष अनिमेष कुमार रत्न ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया. विदित हो कि युवा स्पोर्टिग क्लब के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय सरांग पंचायत में आयोजित मैच का उदघाटन पिछले 20 जनवरी को एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने किया था. इस मैच में आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच के मौके पर डीडीसी नीलम देवी, युवा स्पोर्टिग क्लब के अध्यक्ष शंभु सिंह, उपाध्यक्ष श्यामनारायण यादव, सचिव संतोष यादव, कोषाध्यक्ष विजय यादव, खेल मंत्री जितेंद्र महतो आदि उपस्थित थे. संचालन राजेश गुप्ता ने किया.