28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण के लिए बैंक न करें परेशान : उपायुक्त

गढ़वा : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक जिला परिषद के प्रशिक्षण भवन में हुई बैठक में तय किये गये वार्षिक कार्य योजना के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गयी़ बैठक में उपायुक्त ने बैंककर्मियों द्वाना एसएचजी को ऋण देने के लिए अनावश्यक दौड़ाने, केसीसी के मामले में शिथिलता बरतने आदि को लेकर […]

गढ़वा : जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक जिला परिषद के प्रशिक्षण भवन में हुई बैठक में तय किये गये वार्षिक कार्य योजना के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गयी़
बैठक में उपायुक्त ने बैंककर्मियों द्वाना एसएचजी को ऋण देने के लिए अनावश्यक दौड़ाने, केसीसी के मामले में शिथिलता बरतने आदि को लेकर नाराजगी जतायी़ उन्होंने कहा कि विभिन्न बैठकों में यह मामला उठाया जा रहा है कि बैंक अनावश्यक सहयोग नहीं कर रहे हैं. बैठक में समिति की ओर से प्रस्तुत किये गये रिपोर्ट कार्ड के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में एससीपी प्राप्ति के त्रैमासिक लक्ष्य 9183 लाख रुपये के अनुसार मात्र 6500 लाख प्राप्त किये जाने की जानकारी दी गयी़ यह लक्ष्य का 71 प्रतिशत है़
लेकिन जिले के सभी 5000 से अधिक आबादीवाले गांवों में एक-एक बैंक अनिवार्य रूप से खोलने के लिए गये निर्णय के अनुसार अभी तक एक भी बैंक नहीं खोले गये हैं. इस पर भी उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिये.
केसीसी लक्ष्य में काफी पीछे हैं बैंक : इसी तरह केसीसी वितरण लक्ष्य की समीक्षा करते हुए बैंककर्मियों ने जानकारी दी कि वर्ष 2016-17 में 10200 लाख रुपये केसीसी के रूप में वितरित किये जाने थे़ इसमें अभी तक 1332.91 लाख रुपये ही वितरित किये गये हैं. उपायुक्त ने इसे भी बढ़ाने के निर्देश दिये़
प्रधानमंत्री जन धन योजना की समीक्षा करते हुए बैंककर्मियों को इसके तहत ज्यादा से ज्यादा खाते खोलने को कहा गया़ वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में 24981 नये लोगों का खाता खोलने की जानकारी दी गयी़ लेकिन इसमें सर्वाधिक उपलब्धि वनांचल ग्रामीण बैंक व पीएनबी की है़ उपायुक्त ने अन्य बैंकों को भी इस पर ध्यान देने के निर्देश दिये़ उपायुक्त ने कहा कि जो बैंक अनावश्यक रूप से लोगों को दौड़ायेंगे, उसकी शिकायत मिलते ही बैंककर्मियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़
इस अवसर पर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद सहित सभी बैंक के मुख्य शाखा के प्रबंधक, डीडीएम, एलडीएम, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें