28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी ग्रामोद्योग का होगा कायाकल्प

एकदिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन संजय सेठ ने गढ़वा व नगरऊंटारी के खादी केंद्रों का निरीक्षण किया गढ़वा : खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे़ उन्होंने स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के साथ गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग के प्रशिक्षण स्थल व नगरऊंटारी […]

एकदिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन संजय सेठ ने गढ़वा व नगरऊंटारी के खादी केंद्रों का निरीक्षण किया
गढ़वा : खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे़ उन्होंने स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के साथ गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग के प्रशिक्षण स्थल व नगरऊंटारी का निरीक्षण किया़
अपने पहले दौरे में उन्होंने खादी ग्रामोद्योग के कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही खादी ग्रामोद्योग का कायाकल्प होगा़ इसके लिए उन्होंने पहल शुरू कर दी है़ एक महीना पहले ही उन्होंने चेयरमैन का पद संभाला है़ उसके बाद से वे राज्य के सभी खादी ग्रामोद्योग के प्रशिक्षण स्थल आदि का दौरा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में खादी ग्रामोद्योग का एक-एक आकर्षक दुकानें खोली जायेंगी, जो आधुनिक सुविधा व आकर्षक तरीके से बनी होंगी़ उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग आकर्षक के पीछे है, इसलिए उसी के अनुरूप खादी ग्रामोद्योग को विकसित कर युवाओं के बीच इसे लोकप्रिय बनाया जायेगा़ अभी कुछ जिलों में शो रूम खोलने का काम अंतिम चरण मे है.
गढ़वा में भी जल्द ही इसे खोला जायेगा़ उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20 लाख कीराशि गढ़वा जिले के लिए उपलब्ध है, जिससे एक और प्रशिक्षण भवन का निर्माण गढ़वा जिला मुख्यालय में कराया जायेगा़
रामदेव बाबा गांधी के असली वारिस : चेयरमैन संजय सेठ ने कहा कि महात्मा गांधी के असली वारिस बाबा रामदेव ही हैं. उन्होंने बिना कोई सरकारी सहयोग के पूरे विश्व में ग्रामोद्योग को पहचान दी है़ इस वजह से झारखंड में रामदेव बाबा को ही खादी ग्रामोद्योग ने अपना आइकन बनाया है़
उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया है कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती को खादी दिवस के रूप में अपनायें. इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग से संबंधित कुछ न कुछ खरीदारी अवश्य करें, जिससे इससे जुड़े लोगों को और ज्यादा उत्पादन करने का प्रोत्साहन मिले़ उन्होंने स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर भी खादी के ही तिरंगा झंडा फहराने की अपील की़ उन्होंने कहा कि पहले इस विभाग में क्या हुआ है, इसकी लिखित जानकारी मुख्यमंत्री को दे चुके हैं. आगे वे सकारात्मक रूप से काम करना चाहते हैं. पूरी तरह से पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त कार्य खादी ग्रामोद्योग होगा़ यदि कोई कर्मचारी के बारे में गलत सूची मिलती है, तो न सिर्फ उसे नौकरी से हटाया जायेगा, बल्कि जेल भी भेजा जायेगा़
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी, शिवपूजन पाठक, ब्रजेश उपाध्याय, विनय कुमार चौबे, रघुराज पांडेय, प्रेमानंद त्रिपाठी, संतोष केसरी,चंदन जायसवाल अन्य लोग उपस्थित थे़ संजय सेठ के गढ़वा दौरे पर पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया़ इस मौके पर स्थानीय विधायक सहित पार्टी के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें