Advertisement
दस महीने से नहीं मिल रहा है राशन
200 बीपीएल परिवारों ने किया मुखिया का घेराव राशन कार्ड देने की कर रहे हैं मांग कांडी : कांडी प्रखंड के लमारीकला पंचायत के करीब 200 बीपीएलधारी लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं मिला है़ इससे आक्रोशित लाभुकों ने लमारीकला के मुखिया का घेराव किया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें […]
200 बीपीएल परिवारों ने किया मुखिया का घेराव
राशन कार्ड देने की कर रहे हैं मांग
कांडी : कांडी प्रखंड के लमारीकला पंचायत के करीब 200 बीपीएलधारी लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं मिला है़ इससे आक्रोशित लाभुकों ने लमारीकला के मुखिया का घेराव किया़
इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं मिला़ इसके कारण वे भोजन के अधिकार से वंचित कर दिये गये हैं. उन्हें अक्तूबर 2015 से जुलाई 2016 के बीच 10 महीने तक न तो राशन और न ही केरोसिन मिला़ इसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़
उन्होंने कहा कि वे इसके लिए कई बार बीडीओ व एमओ से मिल कर उन्हें राशन कार्ड देने की मांग की. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर उनका राशन कार्ड नहीं बनाया गया, तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए विवश होंगे़ इस अवसर पर लाभुक रामपति देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, मनतोरवा देवी, तेतरी देवी, वीणा देवी, धनवंती देवी, सीमा देवी, सुमित्री देवी, सुनेश्वर यादव, अर्जुन साव, प्यारी यादव, मोहन रजवार, विशुनदेव साव, पप्पू प्रजापति, रामप्रीत साव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे़
मैं जनता के साथ हूं : मुखिया : इस संबंध में मुखिया गीता देवी ने कहा कि सभी वंचित लोगों की सूची बनाकर उन्होंने राशन कार्ड बनाने के लिए जमा कर दिया है़ वे लाभुकों की मांग के साथ शामिल हैं. जरूरी पड़ा तो जनता के साथ वे भी सड़क पर उतरेंगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement