17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

82 सहिया को हटाने का निर्देश

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर सिविल सर्जन एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ इसी बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलायी जा रही अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की गयी़ बैठक में संस्थागत प्रसव सहित अन्य मामलों में निष्क्रिय सहिया को हटाने का निर्देश दिया गया़ […]

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर सिविल सर्जन एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ इसी बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलायी जा रही अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की गयी़ बैठक में संस्थागत प्रसव सहित अन्य मामलों में निष्क्रिय सहिया को हटाने का निर्देश दिया गया़ जिले में इस तरह के 82 सहिया को चिह्नित किया गया है, जिन्हें ग्राम सभा के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की जायेगी़
उपायुक्त ने प्रसव पूर्व जांच में सम्मानजनक लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है़ जबकि संस्थागत प्रसव में निष्क्रियता को लेकर उपाधीक्षक जेपी सिंह एवं भवनाथपुर एवं नगर उंटारी चिकित्सा प्रभारी को शो कॉज किया गया़ इसके अलावा एक वर्ष के अंदर संतोषजनक कार्य नहीं करनेवाले बीटीटी को भी हटाने के निर्देश दिये गये़
बैठक में 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर लोगों को कृमि की दवा के प्रति जागरूक करने एवं आंगनबाड़ी के बच्चों से लेकर 19 वर्ष तक के लोगों को कृमिनाशक दवा खिलाने का निर्णय लिया गया़
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्धारित तिथि तक 1201212 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिये़ इसके अलावा बैठक में कुपोषण उपचार केंद्र की सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा कुपोषित बच्चों का उपचार करने एवं खसरा की रोकथाम के लिए सक्रिय होने के निर्देश दिये गये़
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यों पर भी चर्चा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के संबंधित दिशा निर्देश जारी किये गये़ इस अवसर पर सीएस टी हेंब्रम सहित चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें