28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बड़गड़ में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगा 3 लोगों की हत्या की

भंडरिया : बड़गड़-भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गड़ के बांड़ी खजुरी गांव स्थित संत पिटर्स इंगलिश मिडीयम स्कूल के पास करीब बीस की संख्या में आये माओवादीओ ने श्रवण यादव (32) की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं टेहरी गांव स्थित राजाबांध के पास हीरालाल यादव (20) व शिवलाल यादव (22) की गोली मारकर हत्या […]

भंडरिया : बड़गड़-भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गड़ के बांड़ी खजुरी गांव स्थित संत पिटर्स इंगलिश मिडीयम स्कूल के पास करीब बीस की संख्या में आये माओवादीओ ने श्रवण यादव (32) की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं टेहरी गांव स्थित राजाबांध के पास हीरालाल यादव (20) व शिवलाल यादव (22) की गोली मारकर हत्या कर दी. पर्चा छोड़कर माओवादीओ ने हत्या की जिम्मेवारी ली है. उक्त तीनो पर माओवादियों ने पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाया है. इस घटना को बुड़ा पहाड़ पर पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान से हुई नक्सलीयो को क्षति के बदले के रूप में देखा जा रहा है.

बड़गड़-भाकपा माओवादीयो दस्ते के द्वारा रविवार की मध्य रात्री तीन लोगो की हत्या किये जाने के बाद संवाददाता द्वारा पुछे जाने पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट निरूज कुमार शाक्या ने कहा की अगले सप्ताह पुलिस द्वारा बुड़ा पहाड़ पर चलाया गया नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ था जिससे हतास होकर माओवादियों ने इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई की है. नक्सलियों ने मृतकों के पास जो पर्चा छोड़ा था उसमें भी बुढ़ा पहाड़ की कार्रवाई का जिक्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें