24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय का नहीं हो रहा इस्तेमाल

लाभुक पर होगी एफआइआर गढ़वा : पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गढ़वा प्रखंड के जाटा व डंडा प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने वहां शौचालय निर्माण, स्वच्छता की स्थिति व विद्यालय की स्थिति जांची़ इस दौरान उन्होंने विद्यालय की खराब स्थिति पर फटकार भी लगायी़ गुरुवार की […]

लाभुक पर होगी एफआइआर
गढ़वा : पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गढ़वा प्रखंड के जाटा व डंडा प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने वहां शौचालय निर्माण, स्वच्छता की स्थिति व विद्यालय की स्थिति जांची़
इस दौरान उन्होंने विद्यालय की खराब स्थिति पर फटकार भी लगायी़ गुरुवार की देर शाम श्री सिंह ने यूनिसेफ के समन्वयकों व पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ जाटा गांव का निरीक्षण किया़
जाटा गांव में एक ही व्यक्ति के दो शौचालय का लाभ लेने पर उन्होंने नाराजगी जतायी़ इसमें से एक शौचालय उपयोग में लाया जा रहा था, जबकि एक में गोबर की चिपरी व गोइठा रखी हुई थी़ इसे देख कर प्रधान सचिव ने लाभुक व विभाग के जिम्मेवार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये़
उन्होंने कहा कि यह घोर वित्तीय गबन का मामला है़ इसके अलावा उन्होंने अन्य जगहों पर बनाये गये शौचालय का भी निरीक्षण किया़ इस दौरान ग्रामीणों को उन्होंने प्रतिदिन शौचालय का उपयोग करने को कहा़ इसी तरह शुक्रवार की सुबह श्री सिंह ने खुले में शौच से मुक्त प्रखंड के रूप में चयनित डंडा प्रखंड की स्थिति का अवलोकन किया़ यहां भी काफी गड़बड़ियां पायी गयी़, जहां शौचालय बनाये गये हैं, वहां के लोग भी उसका उपयोग नहीं करते है़ं
इस पर उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय से होनेवाले लाभ के बारे में बताया.इस अवसर पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, प्रकल्प के राज्य समन्वयक, यूनिसेफ के पदाधिकारी, जिला साक्षरता समिति के डीपीएम संतोष तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह गुरुवार को यहां आयोजित प्रमंडलस्तरीय कार्यशाला में हिस्सा लेने आये हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें