गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के डुमरो मवि के प्रधानाध्यापक मोजाहिर खान पर विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों से मजदूरी कराने का आरोप है़ इस संबंध में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन दिया है़ आवेदन में कहा गया है कि डुमरो मवि में वर्ष 2011 से अधूरे पड़े भवन निर्माण में नौ जुलाई को बच्चों से मजदूरी करायी जा रही है. बच्चों से छत पर ईंटा चढ़वाया जा रहा है. जो बच्चे मना करते हैं, उनसे प्रधानाध्यापक डांट कर काम कराते हैं. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की़ आवेदन पर वार्ड सदस्य विनय कुमार, मुखलाल महतो, विकास कुमार मेहता सहित 42 अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं.
दुर्घटना में एक घायल
नगरऊंटारी. नगरऊंटारी-भवनाथपुर मार्ग पर दहेड़िया गराम के निकट मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिरने से कटहरकला ग्राम निवासी दिनेश्वरनाथ सिंह घायल हो गये. आसापस के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भवनाथपुर की अोर से आने के क्रम में दहेड़िया ग्राम के निकट मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर गिरने से वे घायल हो गये.