25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार क्यों दुर्घटनाग्रस्त होती है डीएवी की बस

भवनाथपुर (गढ़वा) : टाउनशिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की बस 23 जनवरी 2013 को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें क ई बच्चे घायल हो गये.इस बात को लेकर अभिभावकों में काफी गुस्सा है. विदित हो कि यह चौथी घटना है. पहली घटना नवंबर 2010, दूसरी जनवरी 2013, तीसरी घटना मई 2013 को हुई थी. भवनाथपुर के […]

भवनाथपुर (गढ़वा) : टाउनशिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की बस 23 जनवरी 2013 को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें क ई बच्चे घायल हो गये.इस बात को लेकर अभिभावकों में काफी गुस्सा है. विदित हो कि यह चौथी घटना है.

पहली घटना नवंबर 2010, दूसरी जनवरी 2013, तीसरी घटना मई 2013 को हुई थी. भवनाथपुर के अभिभावक मानिक सिंह, रविकांत सिंह, वीरेंद्र सिंह, जवाहिर सिंह, नगरऊंटारी के नंदलाल सेठ, लखन प्रसाद, संजय गुप्ता, गोपाल जायसवाल, विनय सेठ, विजय मेहता आदि ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल के पास 17 बसें हैं. इसमें से सब जजर्र स्थिति में हैं.

बताया गया कि इस बस की स्टीयरिंग काफी दिनों से खराब थी. इसके कारण यह घटना घटी. अभिभावकों का इस बात को लेकर भी प्रबंधन पर गुस्सा है कि बस में हमेशा क्षमता से ज्यादा बच्चों को ढोया जाता है. दुर्घटनाग्रस्त बस(बीआर26-8211) की क्षमता 52 बच्चों को ले जाने की है, लेकिन उसमें 72 बच्चे थे.

मिस्त्री ने मना किया था

इस संबंध में भवनाथपुर के ढढन मिस्त्री ने बताया कि बस चालक रामनाथ साव उसके पास स्टीयरिंग बनवाने के लिए आया था, लेकिन उन्होंने कहा कि अब वह स्टीयरिंग बनाना छोड़ दिया है. उसी दिन चालक को उसने मना किया था कि नगरऊंटारी से इस स्थिति में बस को मत लाया करो. कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, लेकिन इसके बाद भी बस उसी स्थिति में चलती रही.

विद्यालय के शिक्षक भी पहुंचे

प्रभारी प्राचार्य बी कुमार के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक घटना सुनते ही मौके पर पहुंचे. अभिभावकों के आक्रोश पर उन्होंने कहा कि स्टीयरिंग खराब होने की सूचना पर उसे ठीक करा दिया गया था. उन्होंने कहा कि वैसे भी गाड़ी ठीक कराना प्रबंधन का काम नहीं है. गाड़ी औरंगाबाद के अशोक सिंह की है. गाड़ी को बनवाने की जिम्मेवारी मालिक की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें