मझिआंव(गढ़वा) : बरडीहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सरस्वतिया में 230 छात्रों के बीच सात शिक्षक रहने के बाद भी बच्चों को सही ढंग से शिक्षा नहीं मिल पा रही है़ बच्चे व्यावहारिक ज्ञान से वंचित हैं. विद्यालय के कक्षा चार के छात्रों को न तो प्रधानमंत्री का नाम मालूम है और न ही मुख्यमंत्री का़ बच्चे 10 और 8 को आपस में जोड़ भी नहीं पाते़ कक्षा चार की नेहा कुमारी ने मझिआंव को अपना प्रमंडल तथा नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बताया़
इसी तरह इसी कक्षा की चंचला कुमारी ने अपना थाना बरडीहा के स्थान पर मझिआंव बताया़ पूजा कुमारी भी देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता सकी़ 10 और 8 को जब उसे जोड़ने के लिए कहा गया, तो उसने 15 बताया़ इसी तरह कक्षा के एक भी छात्र जोड़ का यह सवाल हल नहीं कर सके़ इस संबंध में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने बताया कि बच्चे याद नहीं करते हैं तो वे क्या कर सकते हैं.