Advertisement
ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
शहरी आजीविका मिशन के तहत ऋण के लिए 73 लोगों का चयन गढ़वा. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में टॉस्क फोर्स कमेटी ने 90 बेरोजगार लोगों का साक्षात्कार लिया. उक्त जानकारी नगर […]
शहरी आजीविका मिशन के तहत ऋण के लिए 73 लोगों का चयन
गढ़वा. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में टॉस्क फोर्स कमेटी ने 90 बेरोजगार लोगों का साक्षात्कार लिया. उक्त जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने दी. उन्होंने कहा कि शहरी बेरोजगारों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की पहल नगर परिषद कर रही है़
इसके पूर्व वर्ष 2015-16 में 24 लाभुकों को इस योजना के तहत ऋण दिलया जा चुका है़ उन्होंने कहा कि इस योजना से शहर के बेरोजगार लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है़
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में 43 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से ऋण के लिए चयन किया गया़ 27 व्यक्तियों को व्यक्तिगत ऋण व तीन स्वयं सहायता समूह को ऋण देने की अनुशंसा टॉस्क फोर्स कमेटी ने की. 16 आवेदकों को साक्षात्कार के बाद निरस्त कर दिया गया़
टॉस्क फोर्स में शामिल कार्यपालक पदाधिकारी खागो यादव, एसबीआइ के वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक डीएन तिवारी, वनांचल ग्रामीण बैंक बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक रासबिहारी तिवारी, आइडीबीआइ के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, सिटी मिशन मैनेजर संजीत कुमार साहू, मो नजीबुल्लाह अंसारी व अमित कुमार पांडेय ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement