Advertisement
कृषक मित्रों ने किया कृषि बीमा योजना का बहिष्कार
सूखा राहत की राशि और वर्ष 2015 की कृषि बीमा राशि का भुगतान करने की मांग की गढ़वा : कृषि बीमा योजना को लेकर किसान मित्रों की बुलायी गयी बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी़ किसान मित्रों ने पिछले साल की बीमा राशि का भुगतान करने व सुखाड़ राहत कार्य की राशि का वितरण करने […]
सूखा राहत की राशि और वर्ष 2015 की कृषि बीमा राशि का भुगतान करने की मांग की
गढ़वा : कृषि बीमा योजना को लेकर किसान मित्रों की बुलायी गयी बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी़ किसान मित्रों ने पिछले साल की बीमा राशि का भुगतान करने व सुखाड़ राहत कार्य की राशि का वितरण करने की मांग को लेकर बैठक का बहिष्कार करते हुए बैठक स्थल से बाहर निकल गये़
बाद में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी की पहल के बाद सभी कृषि बीमा करने को राजी हुए. समाचार के अनुसार कृषि विभाग ने शनिवार को जिले भर के कृषक मित्रों की बैठक बुलायी थी़ विभाग परिसर में आयोजित बैठक में कृषक मित्रों से प्रपत्र भरने के बारे में बताया जाने लगा तथा उन्हें तीन-चार दिन के अंदर प्रपत्र में बीमित किसानों के बारे में जानकारी भरकर जमा करने के निर्देश दिये गये़
किसान मित्रों को लाभुकों से 1217 रुपये लेने को कहा गया़ इसी बीच किसान मित्रों ने सूखा राहत का भुगतान करने व 2015 में बीमित राशि का भुगतान करने की मांग करने लगे़ उनका कहना था कि जब तक पिछले साल का भुगतान नहीं किया जायेगा. कोई किसान नया बीमा कराने को तैयार नहीं होगा़ सूखा राहत कार्य की घोषणा होने के बाद भी इसका भुगतान नहीं होने से भी गांव के लोग नाराज है़ं
उपायुक्त व विधायक के हस्तक्षेप पर माने कृषक मित्र : बैठक का बहिष्कार कर सभी किसान मित्र उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उन्होंने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व जिप अध्यक्ष विकास कुमार व उपाध्यक्ष रेखा चौबे के साथ उपायुक्त के साथ वार्ता की़
इस दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी रविश चंद्र, भूमि संरक्षण पदाधिकारी व सहकारिता पदाधिकारी को भी बुला कर जानकारी ली़ वार्ता के दौरान किसान मित्रों ने उपायुक्त को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा़
उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर सूखा राहत की राशि किसानों के खाते में भेजने का आश्वासन दिया़ साथ ही जल्द ही 2015 के बीमित राशि का भुगतान करने के लिए भी आश्वस्त किया़ इस अवसर पर किसान मित्र जयप्रकाश मेहता, कामेश्वर चौधरी, प्रदीप प्रजापति, अरविंद धरदूबे, नंदकिशोर तिवारी, मोख्तार अंसारी, अरुण राम, सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र विश्वकर्मा, कमलेश तिवारी, फुजैल खां, नसीबा वीबी, कमलेश प्रजापति, विनय सिंह अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement