Advertisement
लाल झंडा लगाने का निर्देश
डोभा की मेड़बंदी तीन फीट ऊंची करने का भी दिया निर्देश उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने जारी किये निर्देश गढ़वा : गढ़वा जिले में अलग-अलग घटनाओं में डोभा में पांच बच्चों के डूब कर मरने की खबर के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गये है़ शुक्रवार को जिले के रमना व धुरकी में डोभा में […]
डोभा की मेड़बंदी तीन फीट ऊंची करने का भी दिया निर्देश
उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने जारी किये निर्देश
गढ़वा : गढ़वा जिले में अलग-अलग घटनाओं में डोभा में पांच बच्चों के डूब कर मरने की खबर के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गये है़ शुक्रवार को जिले के रमना व धुरकी में डोभा में गिर कर चार बच्चों की मौत हो गयी थी़, जबकि इसकेपूर्व मेराल में एक बच्चा डोभा में डूब कर मर गया था.
इसके अलावा भी कई जानवरों के डोभा में डूबने की खबर आयी है़ लगातार हो रही घटनाओं को बाद अब डोभा को लोग जानलेवा मानने लगे है़ं शनिवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने डोभा को लेकर सभी बीडीओ, बीपीओ, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता अन्य को निर्देश दिया है कि वे डोभा के चारों ओर मेड़बंदी करें और लाल झंडा लगा दे़ं उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को डोभा में नहाने या उस ओर जाने पर निगरानी करे़ं उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डोभा के चारों ओर तीन फीट ऊंची मेड़बंदी करें, जो सीढ़ीनुमा होनी चाहिए़
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये है़ं इसके अलावा उपायुक्त ने आगे से किसी प्रकार की घटना के लिए सीधे प्रखंड व पंचायतस्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए उनपर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement