नगरऊंटारी (गढ़वा). रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को मुसलिम धर्मावलंबियों ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित अहमद रजा मसजिद में अलविदा की नमाज अदा की. अलविदा की नमाज को लेकर नमाजियों में काफी उत्साह था.
अहमद रजा मसजिद में नमाज अदा करने वालों में सदर कलाम खां, सलाउद्दीन खान, शमीम खान, पूर्व सदर तसलीम खां, सोवर खां, महमूद आलम, अलीम अंसारी, प्रो महमूद आलम, इकबाल अंसारी, मो नइम खलीफा, वसीर अंसारी, रहमान खलिफा, तस्लीम खान, आलमगिर सहित बड़ी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी उपस्थित थे. अलविदा की नमाज मौलाना अमीरुद्दीन ने अदा करायी.