नगरऊंटारी (गढ़वा). भाकपा के जिला सचिव राजकुमार राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बॉकी नदी में धमनी पुल से पश्चिम में कराये जा रहे चहारदीवारी निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. जारी विज्ञप्ति में श्री राम ने कहा है कि बॉकी नदी को पहले से ही संकरा कर दिया गया है.
वहीं इस चहारदीवारी का निर्माण नदी में बाढ़ आने पर संकट खड़ा कर सकता है. पुल से कुछ ही दूर पश्चिम दिशा में जाने पर उत्तर तरफ घाघरा नदी बॉकी नदी से मिलती है. लोग उसे दुमुहान के नाम से जानते हैं. नदी के दोनों तरफ की भूमि कुछ लोगों द्वारा बंदोबस्त करा लिया गया है, जिसके कारण नदी नाला की तरह दिखता है. श्री राम ने नदी को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है.