नगरऊंटारी : प्रखंड अंतर्गत अहिपुरवा ग्राम की आंगनबाड़ी सेविका ने प्रभारी वाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर कम पोषाहार देने का आरोप लगाया है़
आवेदन में सेविका मीना देवी ने कहा कि उनके आंगनबाड़ी केंद्र में छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों की संख्या 58 है, जबकि गर्भवती महिलाओं की संख्या 10 है व धात्री महिलाओं की संख्या 10 है. सेविका ने आवेदन में बताया कि जब आपूर्तिकर्ता द्वारा कम पोषाहार दिया जा रहा था, तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया़ इस पर आपूर्तिकर्ता ने धमकी देते हुए कहा कि देखते हैं कौन पर्यवेक्षिका तुम्हें बचाती है़ सेविका ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संख्या के अनुसार पोषाहार आपूर्ति कराने की गुहार लगायी है़