25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापपुर की जनता डीसी आवास का घेराव करें

पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव पहुंचे, कहा गढ़वा : फ्लोराईड प्रभावित प्रतापपुर गांव का मसला काफी गंभीर है. यह सरकार की जवाबदेही है कि राज्य बनने के बाद भी स्वच्छ पानी के अभाव में यहां के लोग तिल-तिल कर मरने को विवश है़ सरकार ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पिलाने […]

पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव पहुंचे, कहा
गढ़वा : फ्लोराईड प्रभावित प्रतापपुर गांव का मसला काफी गंभीर है. यह सरकार की जवाबदेही है कि राज्य बनने के बाद भी स्वच्छ पानी के अभाव में यहां के लोग तिल-तिल कर मरने को विवश है़
सरकार ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पिलाने में अक्षम साबित हो रही है़ उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रतापपुर गांव में कही़ उन्होंने कहा कि इस गांव में फ्लोराइड से कई लोगों की जानें जा चुकी है और कई आक्रांत है.
यह सरकार के संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है़ उन्होंने प्रतापपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे डीसी आवास का घेराव करें और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वे आंदोलन से पीछे न हटे़ं तभी उन्हें उनका अधिकार मिलेगा़ श्री सोरेन ने कहा कि यह कैसी संवेदनहीन सरकार है, जो लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है़ झामुमो की लंबी लड़ाई के फलस्वरूप राज्य का गठन हुआ, लेकिन इसका लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिल पा रहा है़ मीठा जहर पीकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और सरकार की नजर यहां तक नहीं पहुंच पा रही है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है़ दौरे में हेमंत सोरेन के साथ झारखंड संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता भी थे.
प्रभात खबर का मुहिम स्वागत योग्य : मिथिलेश
झामुमो के केंद्रीय सचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर ने इस गांव के लोगों की पीड़ा पूरे राज्य के समक्ष प्रस्तुत किया.
यह काफी सराहनीय है़ उन्होंने कहा कि अखबार के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया, जिसका प्रतिफल है कि आज हम सभी यहां है़ उन्होंने कहा कि सरकार 15 दिन में इस गांव में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं कराती है, तो जिले का बिजली पानी सब ठप कर दिया जायेगा़ उन्होंने मामले में सरकार व जिला प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें