Advertisement
आज आयेंगे हेमंत सोरेन, प्रतापपुर जायेंगे
गढ़वा : ढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव को लेकर इस सरगरमी बनी हुई है. प्रतापपुर गांव में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से पिछले 10 साल के अंदर 36 लोगों की मौत प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले में संज्ञान लेने एवं सरकार को इस पर तलब करने […]
गढ़वा : ढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर गांव को लेकर इस सरगरमी बनी हुई है. प्रतापपुर गांव में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से पिछले 10 साल के अंदर 36 लोगों की मौत प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले में संज्ञान लेने एवं सरकार को इस पर तलब करने के कारण प्रतापपुर गांव पूरे राज्य स्तर पर सुर्खियों में आ गया था.
इसी बीच इस मुद्दे को लेकर शनिवार को आंदोलन कर रहे झामुमो कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के कारण यह मामला और गरम हो गया.
जिला प्रशासन के लाठी चार्ज की कार्रवाई के बाद यह मामला पूरी तरह से विपक्षी पार्टियों के लिए सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. झामुमो के अलावा माले और राजद ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार को घेरने की रणनीति बनायी है. झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मुद्दे को लेकर सोमवार को गढ़वा आ रहे हैं. वे प्रतापपुर गांव जाकर वहां के ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को जानेंगे. इसके बाद अपने कार्यकर्ताओं से इस मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा भी करेंगे.
पूरे राज्य में होगा उग्र आंदोलन
झामुमो ने प्रतापपुर की समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं पर किये गये लाठी चार्ज की घटना को राज्यस्तरीय मुद्दा बनाने की घोषणा की है. रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये पार्टी के नेताओं ने कहा कि लाठी चार्ज की घटना से झामुमो कार्यकर्ता पूरी तरह से आक्रोशित हैं.
वे सिर्फ अपने पार्टी सुप्रीमो हेमंत सोरेन गढ़वा आने तक चुप बैठे हैं. इसके बाद वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे और जब तक गढ़वा डीसी व एसपी के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी होगा. विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर करनेवाले में नीतेश सिंह, कार्तिक पांडेय, मंदीप पांडेय, भोला यादव, आशीष गुप्ता व कमल चौबे का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement