Advertisement
इसी माह लगे फ्लोराइड रिमूवल प्लांट : गिरिनाथ
प्रतापपुर की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए प्रभात खबर के प्रति आभार जताया गढ़वा : रखंड सरकार के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने जिले के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर के मामले में स्वत: संज्ञान लिया जाना स्वागत योग्य है. यह बात पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता […]
प्रतापपुर की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए प्रभात खबर के प्रति आभार जताया
गढ़वा : रखंड सरकार के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने जिले के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर के मामले में स्वत: संज्ञान लिया जाना स्वागत योग्य है. यह बात पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि माननीय न्यायाधीश व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद त्रिपाठी व प्रभात खबर के इस प्रयास के प्रति वे गढ़वा जिला के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतापपुर के मामले को लेकर उन्होंने साल 2007-08 में दो करोड़ की लागत से जलमीनार स्वीकृत कराया था तथा साल 2009 में उसे चालू कराया गया था. इस पेयजलापूति योजना के तहत प्रतापपुर, दरमी, नवाडीह व पतसा गांव में पाइप लाइन के जरिये शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था. इसके लिए ग्रामीण जलापूर्ति समिति का भी गठन किया गया था.
कुछ दिन पानी की आपूर्ति होने के बाद विभाग की लापरवाही के कारण प्रभावित लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि जिले में रंका, मेराल, चिनिया, रमकंडा, गोदरमाना व पचपड़वा में अपने कार्यकाल में पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण कराया था. लेकिन सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण सभी योजनाएं बंद पड़ी है और पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. सुखलदरी पेयजलापूर्ति योजना की जर्जर स्थिति को देख कर उन्हें काफी दुख हुआ.
उन्होंने जिला प्रशासन, पेयजल व स्वच्छता विभाग को सचेत करते हुए कहा है कि इस मामले में गंभीरता पूर्वक कार्य नहीं किया गया, तो आनेवाला दिन और भयावह होगा. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि प्रतापपुर गांव के लिए स्वीकृत 100 फ्लोराइड रिमूवल प्लांट को इसी माह लगाया जाये. इस मौके पर राजद नेता संजय कांस्यकार, अरविंद मिश्रा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement