27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनाइटेड बैंक ने खत्म किया प्रोसेसिंग चार्ज

गढ़वा : बुधवार ग्राहक दिवस के अवसर पर स्थानीय यूनाइटेड बैंक की शाखा में शाखा प्रबंधक प्रशांत तिवारी की अध्यक्षता में ग्राहकों के साथ बैठक हुई. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंकों से ग्राहकों को दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया़ उन्होंने कहा कि ग्राहक दिवस के अवसर पर बुधवार से […]

गढ़वा : बुधवार ग्राहक दिवस के अवसर पर स्थानीय यूनाइटेड बैंक की शाखा में शाखा प्रबंधक प्रशांत तिवारी की अध्यक्षता में ग्राहकों के साथ बैठक हुई. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंकों से ग्राहकों को दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया़ उन्होंने कहा कि ग्राहक दिवस के अवसर पर बुधवार से हाउस लोन में प्रोसेसिंग चार्ज हटा दिया गया है. इससे हाउस लोन लेनेवाले ग्राहकों को लाभ मिलेगा़ उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रति कृतसंकल्प है़
मौके पर उपस्थित ग्राहकों ने कहा कि वर्तमान में शाखा में ग्राहकों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. बैंक प्रबंधन इस पर ध्यान दें, ताकि ग्राहकों को सुविधा मिल सके़ ग्राहकों ने कहा के वर्तमान मे लिंक फेल रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही एटीएम कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है और बैंक में कर्मियों की कमी के कारण उन्हें परेशानी होती है़
ग्राहकों ने बैंक में कूलर लगाने और पेयजल के लिए आरओ लगाने की भी मांग रखी़ इस पर शाखा प्रबंधक ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा़ मौके पर बैंककर्मी सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ऋतेश कुमार, ग्राहक बलराम शर्मा, धनंजय गुप्ता, सुखदेव राम, गोपाल चौधरी, रविंद्र राम, लालमुनी उरांव, विवेकानंद पाठक, शंकर राम, राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें