Advertisement
पिस्तौल दिखा कर 15 हजार रुपये लूटे
मझिआंव : मझिआंव-विशुनपुरा मार्ग पर सकरकोनी गांव के समीप कब्रिस्तान मोड़ पर मंगलवार की दोपहर बैंक से 15 हजार रुपये निकाल कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे करूई निवासी सूर्यनाथ विश्वकर्मा को अपराधियों ने हथियार दिखा कर लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने सूर्यनाथ के साथ मारपीट भी और धमकी दी़ इस संबंध में टड़हे […]
मझिआंव : मझिआंव-विशुनपुरा मार्ग पर सकरकोनी गांव के समीप कब्रिस्तान मोड़ पर मंगलवार की दोपहर बैंक से 15 हजार रुपये निकाल कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे करूई निवासी सूर्यनाथ विश्वकर्मा को अपराधियों ने हथियार दिखा कर लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने सूर्यनाथ के साथ मारपीट भी और धमकी दी़ इस संबंध में टड़हे पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह ने बताया कि लूट की घटना के बाद सूर्यनाथ उनके पास आया था़
वह काफी डरा हुआ था़ उसने बताया कि अपराधियों ने धमकी दी है कि यदि वह थाना में इसकी सूचना दी, तो उसे गोली मार दी जायेगी़ मुखिया ने कहा कि सूर्यनाथ के अनुसार जब वह विशुनपुरा की ओर जा रहा था, तो रास्ते पर तिरछा मोटरसाइकिल खड़ा किया हुआ था और एक व्यक्ति पिस्तौल ताने खड़ा था़ उसने उसकी गाड़ी रोकवाया और रुपये लूट लिये़
पैसे लूटने के बाद अपराधियों ने उसकी गाड़ी के चक्के में कांटी मार कर खेत में फेंक दिये और उसे पैदल जाने को कहा़ उन्होंने उसे थाने में नहीं जाने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल से भाग गये़ मुखिया ने कहा कि वे सूर्यनाथ को लेकर थाना जाकर इसकी प्राथमिकी दर्ज करायेंगे़ इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मण राम ने कहा कि उन्हें लूट की कोई सूचना नहीं मिली है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement