डोभा निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर प्रपत्र क का गठन
गढ़वा : गढ़वा बीडीओ रामनारायण खलखो पर प्रपत्र क गठित करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है़ झारखंड के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर डोभा निर्माण में रूचि नहीं दिखाने तथा मनरेगा कार्य की स्थिति जिले के अन्य प्रखडों की तुलना में खराब रहने पर यह कार्रवाई की गयी है़ गढ़वा बीडीओ के अलावा दो अन्य प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी चिह्नित किया गया है़
उन पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है़ उल्लेखनीय है कि डोभा निर्माण कार्य को लेकर प्रत्येक सप्ताह ग्रामीण विकास विभाग के वरीय अधिकारियों के अलावा स्वयं मुख्य सचिव भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हैं.
पिछले दिनों 21 सदस्यीय वरीय अधिकारियों ने भी गढ़वा जिले का एकदिवसीय दौरा किया था़ उसके बाद यह कदम उठाया गया़ उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने बताया कि डोभा निर्माण कार्य पर राज्य के अधिकारियों की ओर से सीधी नजर रखी जा रही है़ इसमें किसी तरह की लापरवाही या शिथिलता बरदाश्त नहीं होगी़