Advertisement
डोभा निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं
जांच टीम अपनी एक कंपाइल रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी गढ़वा : मनरेगा से गढ़वा जिले में बन रहे विभिन्न योजनाओं के भौतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए ग्रामीण विकास विभाग झारखंड ने 21 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गुरुवार को गढ़वा पहुंची़ अधिकारियों की अलग-अलग 20 टीम ने जिले के लगभग सभी प्रखंडों में चल […]
जांच टीम अपनी एक कंपाइल रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी
गढ़वा : मनरेगा से गढ़वा जिले में बन रहे विभिन्न योजनाओं के भौतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए ग्रामीण विकास विभाग झारखंड ने 21 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गुरुवार को गढ़वा पहुंची़ अधिकारियों की अलग-अलग 20 टीम ने जिले के लगभग सभी प्रखंडों में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया़
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने भवनाथपुर व मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने मेराल प्रखंड के गांवों में घूम कर योजनाओं के धरातलीय स्थिति की जानकारी ली़ अधिकारियों के निरीक्षण में संतोषजनक कार्य की प्रगति व गुणवत्ता नहीं मिली.
कहां किसने निरीक्षण किया : गढ़वा पहुंची अधिकारियों की टीम में शामिल प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा के साथ भवनाथपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में डोभा निर्माण की जांच की़ इसी तरह मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, डीडीसी जगत नारायण प्रसाद के साथ मेराल प्रखंड का निरीक्षण किया़
इसके अलावा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह विशेष सचिव आइडब्लूएमपी ने विशुनपुरा, विशेष सचिव जेएसएलपीएस ने चिनिया, जलछाजन शासी पदाधिकारी मदन सेन गुप्ता ने डंडई, संयुक्त निदेशक रेखा रानी व कंसलटेंट एनआइआरडी अंकिता अग्रवाल ने भंडरिया, संयुक्त सचिव यतींद्र प्रसाद ने धुरकी, उप सचिव नीलम लता ने गढ़वा, विशेष कार्य पदाधिकारी मनरेगा अनिल नारायण सिंह ने कांडी, मुक्ता सहाय ने केतार, उप निदेशक (कृषि एवं विज्ञान) अनुपम भारती ने खरौंधी, सहायक अभियंता दिनेश कुमार त्यागी ने मझिआंव, अवर सचिव रतन कुमार चौधरी नगरऊंटारी, अनिल कुमार सिंह रमना, अशोक कुमार रंका, स्टेट समन्वयक प्लानिंग सेल सिराज दत्ता ने नगरउंटारी, कनवरजेंस कॉडिनेटर राजीव रंजन ने सगमा, योजना पदाधिकारी प्लानिंग शिव शंकर ने रंका, समन्वयक मानस मंडल ने मझिआंव, पीएमआरडीएफ ताबिश अंजिम ने रमना प्रखंड के गांवों का दौरा किया़ बताया गया कि जांच टीम अपनी एक कंपाइल रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी़ उसके बाद संबंधित पक्षों पर कार्रवाई होगी़ इन सारे निरीक्षणों के लिए अनिल नारायण सिंह नोडल पदाधिकारी नियुक्त कियेगये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement