28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘उठो मेरे देश’ का विमोचन

आरवाइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमल घोष ने किया विमोचन गढ़वा : स्थानीय टेंडर हार्ट स्कूल में गुरुवार को आरवाइए व आइसा के संयुक्त तत्वावधान में उठो मेरे देश नामक पुस्तक का विमोचन किया गया़ मुख्य अतिथि आरवाइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमल घोष ने पुस्तक का विमोचन किया़ इस अवसर पर श्री घोष ने अपना उद्गार […]

आरवाइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमल घोष ने किया विमोचन
गढ़वा : स्थानीय टेंडर हार्ट स्कूल में गुरुवार को आरवाइए व आइसा के संयुक्त तत्वावधान में उठो मेरे देश नामक पुस्तक का विमोचन किया गया़ मुख्य अतिथि आरवाइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमल घोष ने पुस्तक का विमोचन किया़
इस अवसर पर श्री घोष ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युवा अपना समय निजी जीवन सुधारने मे लगे हुए हैं, लेकिन वे भविष्य से बेखबर है़ युवाओं का भविष्य आज कुत्सित राजनीति व कॉरपोरेट घराने के बीच पीस रहा है़
श्री घोष ने कहा कि युवाओं व विद्याथियों को चिंता के बजाया चिंतनशील बनने के लिए आइसा व आरवाइए विभिन्न स्टडी सर्किल का निमार्ण कर रही है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा में भी आंबेडकर-भगत सिंह स्टडी सर्कल का निर्माण किया गया है़
उठो मेरे देश नामक पुस्तक में भगत सिंह व अांबेडकर एतेहासिक उक्तियों संग्रह तथा नौजवान छात्रों के लिए एक देश भक्ति संदेश है़ इस अवसर पर एसएन पाठक, माले के जिला सचिव किशोर कुमार, अनिल कुमार, ओम कुमार, आरवाइए के संयोजक विनय कुमार यादव, आइसा के संयोजक राजन तिवारी, शिवनंदन तिवारी, राहुल मेहता, शुभम मिश्रा, राहुल जायसवाल, दीपक चंद्रवंशी, मुमताज अंसारी, कुश विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें