Advertisement
आज गढ़वा आयेगी टीम
पहल. जिले में चल रही मनरेगा योजनाओं का 21 सदस्यीय टीम करेगी निरीक्षण गढ़वा : गढ़वा जिले में मनरेगा योजनाओं के अनुश्रवण एवं निरीक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त 21 सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को गढ़वा पहुंच रही है़ ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय टीम अलग-अलग […]
पहल. जिले में चल रही मनरेगा योजनाओं का 21 सदस्यीय टीम करेगी निरीक्षण
गढ़वा : गढ़वा जिले में मनरेगा योजनाओं के अनुश्रवण एवं निरीक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त 21 सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को गढ़वा पहुंच रही है़ ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय टीम अलग-अलग ग्रुप में बंट कर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा से बन रही पुरानी योजनाओं एवं नयी योजनाओं में डोभा निर्माण का निरीक्षण करेगी़
इस टीम में चार महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह छह बजे से ही टीमें अलग-अलग वाहनों से अपने पूर्व नियोजित प्रखंड व गांवों में अचानक पहुंच कर वहां योजनाओं की धरातलीय स्थिति एवं गुणवत्ता की जांच करेगी़
इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर अभिलेखों की भी जांच करेंगे़ कौन सा दल किस प्रखंड या किस गांव में जायेगा, इसका निर्धारण मुख्य सचिव द्वारा सुबह में ही निरीक्षण के लिए निकलते समय ही किया जायेगा़ बुधवार को पलामू में भी इस टीम ने योजनाओं का निरीक्षण किया है़ टीम के गढ़वा आगमन को लेकर अधिकारियों में खलबली देखने को मिली़ खासकर निरीक्षण के दौरान डोभा निर्माण एवं अन्य योजनाओं में कई खामियां पकड़ी न जाये, इस बात का डर संबंधित लोगों में देखने को मिला है़
जांच टीम में कौन-कौन : एक दिवसीय दौरे पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नियुक्त गढ़वा पहुंचने वाले अधिकारियों में प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, आईडब्ल्यूएमपी के विशेष सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह विशेष सचिव, जलछाजन के प्रशासी पदाधिकारी मदन सेन गुप्ता, संयुक्त सचिव सह संयुक्त निदेशक रेखा रानी, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव यतिंद्र प्रसाद, उप सचिव नीलम लता, मनरेगा के विशेष कार्यपदाधिकारी अनिल नारायण सिंह,मुक्ता सहाय,उप निदेशक अनुपम भारती, सहायक अभियंता दिनेश कुमार त्यागी, अवर सचिव रतन कुमार चौधरी, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार, मनरेगा प्लानिंग सेल के राज्य समन्वयक सिराज दत्ता, राजीव रंजन, प्लानिंग पदाधिकारी शिवशंकर, थिमेटिक कॉडिनेटर मानस मंडल, मनरेगा पीएमआरडीएफ ताबिश अजीम, एनआईआरडी के सलाहकार अंकिता अग्रवाल के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement