24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : बिजली विभाग में तालाबंदी चार जून को

गढ़वा : गढ़वा शहर से सटे रेलवे क्रॉसिंग पार के ग्रामीणों ने चार व पांच जून को विद्युत कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक, 14, 15, 16 […]

गढ़वा : गढ़वा शहर से सटे रेलवे क्रॉसिंग पार के ग्रामीणों ने चार व पांच जून को विद्युत कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्युत अधीक्षण अभियंता को आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक, 14, 15, 16 व ग्रामीण क्षेत्र के जोबरइया, सुखबाना, केरवा, नवादा आदि में ग्रामीण क्षेत्र की बिजली दी जाती है.
जबकि वे शहर से सटे हुए हैं. रेलवे क्रॉसिंग के पार बिजली का तार ले जाने क लिए धनबाद रेलमंडल की ओर से एनओसी भी दे दिया गया है. इसके बावजूद पांच माह से उनके क्षेत्र में शहरी क्षेत्र से बिजली आपूर्ति नहीं जोड़ी जा रही है. पूर्व में कई बार अधिकारियों को इससे संबंधित आवेदन दिया जा चुका है.
मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वे चार जून को विद्युत कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई, तो सभी फीडरों में विद्युतापूर्ति ठप करा देंगे. इसके बाद उनका आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए चलेगा. इसको लेकर आयोजित बैठक में बलराम मेहता, सुरेश सिंह, इरफान अंसारी, अख्तर अंसारी, जितेंद्र पाल, कमलेश राम, प्रभु राम, वार्ड पार्षद सत्येंद्र पाल, रामानुज पाल अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें