13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन बेचने की बात कबूली

उप मुखिया की अगुवाई में लाभुकों की पंचायत बैठी, डीलर ने नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल मुख्यालय से एक किलोमीटर पूरब स्थित पाल्हेकला ग्राम में जनवितरण प्रणाली के डीलर बेखौफ होकर बीपीएल व अंत्योदय को लाभुकों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल कर कम अनाज देते हैं. इन डीलरों द्वारा लाभुकों के साथ र्दुव्‍यवहार भी […]

उप मुखिया की अगुवाई में लाभुकों की पंचायत बैठी, डीलर ने

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल मुख्यालय से एक किलोमीटर पूरब स्थित पाल्हेकला ग्राम में जनवितरण प्रणाली के डीलर बेखौफ होकर बीपीएल व अंत्योदय को लाभुकों से निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल कर कम अनाज देते हैं. इन डीलरों द्वारा लाभुकों के साथ र्दुव्‍यवहार भी किया जाता है.

लाभुक इनके दरवाजे पर घंटों बैठ कर अनाज लेने के लिए गिड़गिड़ाते हैं, लेकिन इससे बेखबर डीलर साहब अपने काम में मशगूल रहते हैं. यदि कोई लाभुक कुछ कहने की हिम्मत भी जुटाता है, तो डीलर द्वारा उसे झिड़क दिया जाता है. जहां जाना है जाओ, तुमको राशन नहीं मिलेगा. तुम्हारा नाम कट गया है.

लाभुक निराश होकर लौट जाते हैं. इसका खुलासा मंगलवार को उपमुखिया राकेश चौबे के नेतृत्व में लाभुकों की पंचायत में हुई. लाभुकों ने बताया कि डीलर दीनदयाल शुक्ल 50 रुपये लेकर 30 किलो अनाज देते हैं. लाभुकों ने कहा कि उनके द्वारा तौल कर देने के बदले टिन से नाप कर अनाज दिया जाता है.

गायत्री महिला विकास समूह की अध्यक्ष फूलकुमारी द्वारा नवंबर माह का 39.20 क्विंटल अनाज गोदाम पर ही बेच दिया गया, जबकि डीलर हरिहर पासवान ने सैकड़ों लाभुकों के बीच स्वीकार किया कि उससे गलती हो गयी. हरिहर ने स्वीकार किया कि उसने भी नवंबर माह का 38.25 क्विंटल राशन एफसीआइ के गोदाम पर ही बेच दिया है. लाभुकों ने बताया कि उन्हें 50 रुपये लेकर तीन लीटर केरोसिन मिलता है.

पाल्हेकला ग्राम के हरिनारायण गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस माह का राशन नहीं मिला. डीलर ने कहा कि तुम्हारा नाम कट गया. कृष्णा राम ने बताया कि पांच माह से डीलर हरिहर ने उन्हें राशन नहीं दिया है. बैजनाथ साव ने बताया कि उन्हें तीन बार ही राशन मिला. डीलर ने कहा कि तुम्हारा नाम कट गया.

उसकाकला ग्राम के बचनू राम, राजेंद्र पाल, सुरेश पासवान, हरखी देवी, वृंदा देवी, कुमारी देवी, मुंद्रिका राम ने बताया कि वे लोग डीलर से परेशान हैं. मौके पर बड़ी संख्या में बीपीएल व अंत्योदय के लाभुक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें