Advertisement
सूरज गुप्ता झाविमो के जिलाध्यक्ष बने
गढ़वा : स्थानीय कनहर भवन के सभागार में झाविमो के जिलाध्यक्ष मो साकिर अंसारी की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के साथ प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला चुनाव प्रभारी प्रभात कुमार भुइयां व पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी उपस्थित थे़ […]
गढ़वा : स्थानीय कनहर भवन के सभागार में झाविमो के जिलाध्यक्ष मो साकिर अंसारी की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के साथ प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह जिला चुनाव प्रभारी प्रभात कुमार भुइयां व पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी उपस्थित थे़
बैठक के दौरान पार्टी के नियम व संविधान के तहत जिलाध्यक्ष का चुनाव कराया गया़ इसके लिए आजसू छोड़ कर पार्टी में शामिल हुए सूरज कुमार गुप्ता के नाम का प्रस्ताव लाया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने समर्थन किया़ जिला चुनाव प्रभारी प्रभात भुइयांने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि झाविमो कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के साथ आज जनों के दुख-दर्द को भी समझता है़
श्री गुप्ता के जिलाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी की स्थिति और बेहतर होगी तथा एक मजबूत विकल्प के रूप में झाविमो नजर आयेगा. इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा है कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें दी है, उसे ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने का प्रयत्न करेंगे़ पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है़ इस मौके पर हाजी संजर नवाज, कृष्ण विश्वकर्मा, अश्विनी कुमारी, मो नेसार, अर्चना प्रकाश, सीताराम जायसवाल, मो नइम खलीफा, विजय मेहता, विनोद यादव, धीरज जायसवाल, अनिता देवी, प्रदीप कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement