19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से अपने भवन में कोर्ट

झारखंड के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र िसंह करेंगे न्यायालय भवन का उदघाटन नगरउंटारी के बंशीधर मंदिर जायेंगे गढ़वा : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह शनिवार को गढ़वा पहुंच रहे हैं. उनके साथ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल व एस चंद्रशेखर भी उपस्थित रहेंगे. वे यहां नवनिर्मित न्यायालय भवन, कोर्ट हाजत व मध्यस्ता […]

झारखंड के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र िसंह करेंगे न्यायालय भवन का उदघाटन
नगरउंटारी के बंशीधर मंदिर जायेंगे
गढ़वा : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह शनिवार को गढ़वा पहुंच रहे हैं. उनके साथ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल व एस चंद्रशेखर भी उपस्थित रहेंगे. वे यहां नवनिर्मित न्यायालय भवन, कोर्ट हाजत व मध्यस्ता केंद्र भवन का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा वे राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होंगे तथा अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
मुख्य न्यायाधीश के गढ़वा दौरे के कार्यक्रम में नगरउंटारी स्थित प्रसिद्ब वंशीधर मंदिर का दर्शन करना भी शामिल है. जिला प्रशासन को मिले मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधीश पूर्वाह्न नौ बजे मेदनीनगर से सड़क मार्ग द्वारा गढ़वा व्यवहार न्यायालय पहुंचेंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. पूर्वाह्न 10.40 में उदघाटन कार्यक्रम समाप्त हो जायेंगे. 10.50 में गढ़वा जिला अधिवक्ताओं के साथ बैठक होगी और पूर्वाह्न 11 बजे वे वंशीधर मंदिर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. अपराह्न 1.15 बजे गढ़वा वापस होकर परिसदन भवन में दोपहर के भोजन के पश्चात तीन बजे रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
नये कोर्ट भवन से काफी सुविधा होगी : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश : मुख्य न्यायाधीश के गढ़वा आगमन पर होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. व्यवहार न्यायालय परिसर जहां नये कोर्ट भवन का उदघाटन होना है, वहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है.
उदघाटन के पूर्व कोर्ट भवन परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया जायेगा. स्वागत समारोह में मुख्य न्यायाधीश अपना उदबोधन प्रस्तुत करेंगे. जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश का गढ़वा आना काफी गौरव की बात है. उनके आगमन पर होनेवाले सारे कार्यक्रमों की तैयारी पूर्ण हो गयी है. नये कोर्ट भवन के उदघाटन के बाद न्यायालय व्यवस्था में काफी सुविधा हो जायेगी. भवन का अभाव से जूझ रहे कई न्यायालय इसमें शिफ्ट हो जायेंगे.
सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
मुख्य न्यायाधीश के गढ़वा आगमन पर होनेवाली तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने व ट्रैफिक समस्या उत्पन्न नहीं होने देने के निर्देश दिये. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के नगरउंटारी वंशीधर मंदिर तक जानेवाले रास्ते में भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये. इस अवसर पर एसडीपीओ प्रेमनाथ, श्रीराम समद, एसडीओ असिम किस्पोट्टा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें