Advertisement
किसानों के हित में भाकिस का आंदोलन
गढ़वा : भारतीय किसान संघ के गढ़वा जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में किसानों की समस्या को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत नगरऊं टारी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में 16 मई को धरना दिया जायेगा. जबकि 19 मई को गढ़वा अनुमंडल के सभी प्रखंड […]
गढ़वा : भारतीय किसान संघ के गढ़वा जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में किसानों की समस्या को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत नगरऊं टारी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में 16 मई को धरना दिया जायेगा.
जबकि 19 मई को गढ़वा अनुमंडल के सभी प्रखंड एवं 21 मई को रंका अनुमंडल के सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. 25 मई से 30 मई तक किसान जन यात्रा के तहत पूरे जिले में पदयात्रा एवं 31 मई को जिला मुख्यालय पर धरना व समाहरणालय में ताला बंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि जिले में व्याप्त सुखाड़ की स्थिति के बीच किसानों की समस्या बढ़ती जा रही हैं.
किसानों को फसल बीमा की राशि भुगतान करने, मवेशी के लिए चारा-पानी का इंतजाम करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर यह आंदोलन आयोजित किया गया है. इस अवसर पर ब्रह्मदेव पाल, प्रदेश महामंत्री डॉ विनोद कुमार द्विवेदी, नंदबिहारी सिंह, वीणा सिंह, सावित्री सिंह, हेमंत चौबे, राजेंद्र यादव, जयरंजन पांडेय, वीरेंद्र सिंह, अर्जुन चौधरी, प्रदीप दूबे, रमेश मेहता, कामेश्वर मेहता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement