24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परशुराम के आदर्श अपनायें : उपायुक्त

आज के समय में ब्राह्मणों को अपना गौरव को हासिल करने की जरूरत है गढ़वा : परशुरामजी को किसी जाति विशेष से जोड़ कर नहीं देखें. वे सबके लिए थे. हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए. यह बात उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सोमवार को रंका मोड़ पेट्रोल पंप पर आयोजित परशुराम जयंती समारोह […]

आज के समय में ब्राह्मणों को अपना गौरव को हासिल करने की जरूरत है
गढ़वा : परशुरामजी को किसी जाति विशेष से जोड़ कर नहीं देखें. वे सबके लिए थे. हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए. यह बात उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सोमवार को रंका मोड़ पेट्रोल पंप पर आयोजित परशुराम जयंती समारोह में कही. सर्व ब्राह्मण समाज गढ़वा द्वारा स्थानीय रंका मोड़ पेट्रोल पंप के पास परशुराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया था.
समारोह का उदघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, भाजपा नेता रविंद्रनाथ तिवारी, अलखनाथ पांडेय, राजनारायण चौबे व संरक्षक उदय शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया. इस माौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने परशुरामजी के कृत्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि परशुरामजी ने अनीति के खिलाफ संघर्ष किया था. उसका अनुकरण करना चाहिए. भाजपा नेता रविंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि परशुरामजी उस समय के आतातायी राजाओं से त्रस्त प्रजा के लिए शस्त्र उठाया था.
ब्राह्मण को समाज कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए. अलखनाथ पांडेय ने कहा कि आज के समय में ब्राह्मणों को अपना गौरव को हासिल करने की जरूरत है. समिति के संरक्षक उदय शंकर दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं समारोह का संचालन पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रविशंकर दुबे, प्रवीण तिवारी, सतीश तिवारी, ब्रजेश तिवारी, रवि शंकर दुबे, संतोष दुबे, सुधीर चौबे, अलख तिवारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें