Advertisement
50 लीटर शराब, चार मशीनें जब्त
कार्रवाई. मझिआंव में शराब के बड़े कारखाने का हुआ खुलासा मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव पुलिस ने बोदरा गांव के पास अवस्थित पलाश के जंगल में चल रहे अवैध शराब के एक बड़े कारखाने का खुलासा किया है. गढ़वा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने […]
कार्रवाई. मझिआंव में शराब के बड़े कारखाने का हुआ खुलासा
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव पुलिस ने बोदरा गांव के पास अवस्थित पलाश के जंगल में चल रहे अवैध शराब के एक बड़े कारखाने का खुलासा किया है. गढ़वा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.
पुलिस ने इस कारखाने से जब्त किये गये 25 बड़े ड्रम में भरे अधकच्चे महुआ की फली को बहा दिया. साथ ही 50 लीटर बना हुआ शराब, शराब बनाने के चार बड़े मशीन, चार बड़े बर्तन, छोटा डीजल पंप तथा एक बड़ा कीप को जब्त करते हुए इसे थाने लायी है.
विदित हो कि यहां पर बड़े पैमाने पर मशीन द्वारा महुआ से शराब बनाकर इसे झारखंड के इलाके सहित सीमा पार कर बिहार प्रदेश में भी भेजा जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद गढ़वा एसडीपीओ प्रेमनाथ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. छापामारी दल में थाना प्रभारी लक्ष्मण राम, एएसआइ एलबी हरिजन, सतीश चंद्र राय सहित पुलिस बल की टीम शामिल थी.
पुलिस के पहुंचते ही शराब भट्ठी का संचालक कमल सिंह तथा उसका पार्टनर उदय यादव फरार होने में सफल रहे. थाना प्रभारी लक्ष्मण राम ने बताया कि दोनों संचालकों पर मझिआंव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.
बिहार में हो रही थी आपूर्ति
बिहार में सरकार द्वारा शराबबंदी लागू किये जाने के बाद झारखंड की सीमा से सटे क्षेत्रों से बिहार में शराब की मांग बढ़ गयी है. बिहार के रोहतास एवं कैमूर जिलावासियों को स्थानीय स्तर पर शराब उपलब्ध नहीं होने पर वे सोन पारकर झारखंड से शराब लाकर उसका सेवन कर रहे हैं.
बिहार में बड़े पैमाने पर अवैध रू प से शराब की मांग होने पर झारखंड के सीमावर्ती गांवों में शराब चुलाई के धंधे से जुड़ा गिरोह सक्रिय हो गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement