14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब कार्ड व मजदूरों की संख्या बढ़ायें

काम मांगो काम खोलो अभियान के तहत कार्यशाला गढ़वा : मनरेगा के तहत ज्यादा योजनाएं शुरू करने व ज्यादा मजदूरों को काम देने के उद्देश्य से मंगलवार से काम मांगो काम खोलो अभियान की शुरुआत की गयी. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अभियान […]

काम मांगो काम खोलो अभियान के तहत कार्यशाला
गढ़वा : मनरेगा के तहत ज्यादा योजनाएं शुरू करने व ज्यादा मजदूरों को काम देने के उद्देश्य से मंगलवार से काम मांगो काम खोलो अभियान की शुरुआत की गयी. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अभियान से अवगत कराया गया. इस मौके पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी गावों में ग्रामीणों द्वारा नियोजित योजनाएं खोली जायेंगी.
इस योजना का उद्देश्य सक्रिय जॉब कार्ड व सक्रिय मजदूरों की संख्या बढ़ाना है. काम मांगनेवाले सभी ग्रामीणों को 15 दिन के अंदर काम उपलब्ध कराना आवश्यक है. साथ ही अजा, अजजा व महिलाओं की भागेदारी मनरेगा में बढ़ाने के लिए भी उन्हें प्रेरित करना है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस अभियान के तहत वैसे परिवार जिनका जॉब कार्ड नहीं है और वे कार्य करने के इच्छुक हैं, उनका जॉब कार्ड बनाना व बैंक खाता खोलना सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक सप्ताह रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा, जहां काम के लिए मजदूर आवेदन जमा कर सकते हैं और अपना जॉब कार्ड भी बनवा सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश किया इस तरह की कार्यशाला प्रखंड स्तर पर तथा उसके उपरांत पंचायत स्तर पर लगायें तथा इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करें.
जून माह तक चलेगा अभियान
इस मौके पर मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने अभियान के विषय में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान जून माह तक चलेगी. मनरेगा के कार्यों में गति लाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संस्थाओं, जन संगठनों, महिला समूहों आदि का सहयोग लिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि योजना बनाओ अभियान के तहत वर्ष 2016-17 के लिए जो भी योजनाएं आमसभा से पारित होकर आयी हैं. उन कार्यों में से ज्यादा से ज्यादा कार्य संपादित हों और ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम मिले. इसी उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गयी है. बैठक में उपरोक्त के अलावा डीडीसी जगतनारायण प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, दिवाकर दुबे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें