नगरऊंटारी (गढ़वा) : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक झगराखांड़ में केपी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में केपी यादव ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही व वर्तमान विधायक दोनों जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. दोनों एक दूसरे से मिले हुए हैं और जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
पुतला फूंकने की घटना नौटंकी मात्र है. जनता इनके दागदार चेहरे को पहचान चुकी है. बैठक में पंडित चितलेश्वर बैद्य, चंद्रदेव प्रसाद, राम गुलाम यादव, राजेंद्र यादव, सत्यनारायण प्रसाद, बाबूलाल यादव, बिरक्षन उरांव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.