गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया है. लायंस विशाल के अध्यक्ष दिव्य प्रकाश केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से सत्र 2016-17 के लिए अमित कुमार कश्यप को अध्यक्ष चुना गया.
जबकि प्रकाशशंकर गुप्ता को उपाध्यक्ष वन, अमित केसरी को उपाध्यक्ष दो, परमानंद केसरी को उपाध्यक्ष तीन, हर्ष अग्रवाल को सचिव, रमेश कुमार को सह सचिव, नीरज कुमार को कोषाध्यक्ष, विनय कश्यप को सह कोषाध्यक्ष, अरविंद कुमार को पीआरओ, आनंद कुमार को मेंबरशिप चेयरमैन, रविंद्र जायसवाल को लायंस क्वेस्ट, मो शमीम को टेल ट्विस्टर, रूपकमल को लायन टेमर, डॉ निशांत कुमार को हेल्थ चेयरमैन, डॉ पतंजलि केसरी को साईट फर्स्ट चेयरमैन, जयशंकर ब्रेजियर को लियो एडवाईजर, कृत्यानंद श्रीवास्तव को ब्लड डोनेशन चेयरमैन तथा अश्वनी पांडेय,रवि अग्रवाल, उमाकांत पांडेय, संतोष गुप्ता, अरुण मेहता, शिव केसरी, मनोज पाल, राहुल रंजन केसरी, राजीव कुमार, संतोष केसरी को निदेशक बनाया गया है.
पदाधिकारियों के लिए बनायी गयी चुनाव कमेटी में चेयरमैन के रूप में कृत्यानंद श्रीवास्तव, को चेयरमैन के रूप में डॉ पतंजलि केसरी, रवि अग्रवाल, आनंद कुमार एवं अरविंद कुमार को सदस्य के रूप में शामिल थे.