Advertisement
हस्तक्षेप के बाद महिला की हुई शादी
खरौंधी (गढ़वा) : पांच वर्षों तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर महिला बिंदा देवी की शादी थाना परिसर में मंगलवार को करायी गयी. बिंदा देवी पूर्व से भी शादी-शुदा है और तीन बच्चों की मां है. वर्तमान प्रेमी अजय पटेल के साथ वह पांच वर्षों से नगरऊंटारी के हेन्हो […]
खरौंधी (गढ़वा) : पांच वर्षों तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर महिला बिंदा देवी की शादी थाना परिसर में मंगलवार को करायी गयी. बिंदा देवी पूर्व से भी शादी-शुदा है और तीन बच्चों की मां है. वर्तमान प्रेमी अजय पटेल के साथ वह पांच वर्षों से नगरऊंटारी के हेन्हो मोड़ में किराये के मकान में रहती थी.
जिससे उसकी एक पुत्री भी है . समाचार के अनुसार नगरऊंटारी के झरिया गांव निवासी बिंदा देवी की शादी खरौंधी के गटियरवा के संतोष चौधरी के साथ 2002 में हुई थी. संतोष से बिंदा के दो लड़की एवं एक लड़का है. शादी के कुछ वर्ष बाद बिंदा का गांव के ही अजय पटेल के साथ संबंध स्थापित हो गया. प्रेम संबंध सार्वजनिक होने के बाद गांव में एक पंचायती बुलायी गयी, पंचायती ने बिंदा के पति संतोष को दूसरी शादी करने के लिए फ्री कर दिया था. जबकि बिंदा को अजय पटेल के साथ रहने के लिए निर्णय सुनाया.
इसके बाद से बिंदा देवी अजय पटेल के साथ रह रही थी, लेकिन दोनों ने शादी नहीं की थी. इस लिव इन रिलेशनशीप से बिंदा को एक पुत्री हुई. इधर कुछ दिनों से अजय पटेल का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध हो गया है. जिसके बाद से वह बिंदा को छोड़कर अपने घर गटियरवा रहने लगा था. इस बात को लेकर बिंदा ने एसडीपीओ मनीष कुमार से शिकायत की थी. बिंदा ने पुलिस को बताया था कि अजय से जन्मी पुत्री को अजय द्वारा नाजायज बता कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले की जांच के बाद मामले को खरौंधी थाना को सौंप दिया गया.
खरौंधी थाना प्रभारी की पहल पर मंगलवार को थाना परिसर में ही अजय पटेल एवं बिंदा देवी का विवाह कराया गया. इस अवसर पर एएसआई प्रबोध सिंह, उमेश मांझी, उमेश झा, सुरेश पासवान, ग्रामीण नन्हकु साव, केशनाथ प्रसाद, कृष्णा मेहता, उपमुखिया अनिल पासवान, रामपृत चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement